बीजेपी-बीजेडी के बीच ओडिशा में होने वाला है समझौता? पीएम मोदी ने नवीन पटनायक को बता दिया 'मित्र'

BJP-BJD Ties Buzz: पीएम मोदी की ओडिशा यात्रा ने लोकसभा चुनाव से पहले बीजेडी और बीजेपी के बीच संभावित गठबंधन की अटकलों को और तेज कर दिया। प्रधानमंत्री ने अपने इस दौरे के दौरान ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक को अपना मित्र करार दिया है। इसी के बार चर्चाओं का बाजार गर्म है।

बीजेडी और बीजेपी के बीच होगा गठबंधन?

Lok Sabha Chunav: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेडी और बीजेपी के बीच संभावित गठबंधन की अटकलें तेज हो गई हैं। ओडिशा यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक दोनों ने आईआईएम संबलपुर में एक कार्यक्रम के दौरान असामान्य सौहार्द का प्रदर्शन किया। नवीन के प्रति प्रदेश भाजपा नेताओं के आक्रामक रुख के बावजूद केंद्रीय नेतृत्व ने नरम रुख बरकरार रखा है।

पीएम मोदी ने नवीन पटनायक को बताया मित्र

पीएम मोदी ने आईआईएम संबलपुर के स्थायी परिसर का उद्घाटन करते हुए कहा, नवीन पटनायक को अपना मित्र (दोस्त) बताया। उन्होंने राज्य के लिए 68,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू कीं। नवीन पटनायक ने भारत की आर्थिक प्रगति के लिए मोदी की तारीफ की और कहा कि 'माननीय प्रधानमंत्री ने भारत के लिए एक नई दिशा निर्धारित की है। हम एक आर्थिक महाशक्ति बनने की राह पर हैं।'

कांग्रेस ने भाजपा-बीजेडी की मित्रता का उड़ाया मजाक

ओडिशा में विपक्षी दल कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) को राजनीतिक साझेदार बताते हुए दोनों दलों के बीच गुप्त रूप से गठबंधन होने की बात कही है। कांग्रेस का यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान के कुछ घंटों के बाद आया है, जिसमें उन्होंने शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को अपना मित्र कहकर संबोधित किया। मोदी ने (आईआईएम)-संबलपुर परिसर का उद्घाटन करते हुए पटनायक को 'मुख्यमंत्री, मेरे मित्र श्रीमान नवीन पटनायक जी' कहकर संबोधित किया था।
End Of Feed