राजस्थान के नए CM पर फैसला मंगलवार को, BJP ने विधायकों को जयपुर बुलाया
Rajasthan BJP Meeting: राज्य में 200 में से 199 सीट के लिए हुए चुनाव के परिणाम तीन दिसंबर को घोषित किए गए। भाजपा को 115 सीट पर जीत के साथ बहुमत मिला है। इसके बाद से ही सीएम के नाम पर मंथन जारी है।



वसुंधरा राजे
Rajasthan BJP Meeting: भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक मंगलवार को होगी जिसमें आगामी मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला हो सकता है। पार्टी के विधायकों को कल होने वाली बैठक की जा नकारी दी गई है। विधायक किरोड़ी लाल मीणा, वासुदेव देवनानी और जोगेश्वर गर्ग सहित अनेक विधायक सोमवार को यहां पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में पहुंचे। गर्ग ने कहा कि पार्टी के पर्यवेक्षक कल आएंगे और विधायकों से संवाद करेंगे। उन्होंने कहा कि यह एक औपचारिक बैठक होगी जिसके बाद मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी।
विधायकों को जयपुर बुलाया
राजस्थान में नए मुख्यमंत्री के चयन को लेकर चल रही उठापटक के बीच भाजपा ने अपने सभी विधायकों को मंगलवार को जयपुर में जुटने को कहा है। मंगलवार सुबह बैठक में पर्यवेक्षक और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे। इस बीच सरोज पांडे और विनोद तावड़े सोमवार रात तक जयपुर पहुंचेंगे। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा दफ्तर में सुबह करीब 11 बजे विधायक दल की बैठक शुरू होगी। पहले विधायकों से वन-टू-वन बातचीत होगी जिसके बाद लंच के बाद मुख्यमंत्री के नाम की औपचारिक घोषणा की जा सकती है। इस बीच सोमवार को वरिष्ठ विधायक कालीचरण सराफ, प्रताप सिंह सिंघवी, बाबू सिंह राठौड़, जसवन्त यादव, पूर्व विधायक अशोक परनामी, राजपाल सिंह शेखावत और प्रह्लाद गुंजल पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बंगले पर पहुंचे।
वसुंधरा से कई विधायकों की मुलाकात
मीणा ने कहा कि पार्टी विधायकों को कल होने वाली विधायक दल की बैठक के बारे में सूचित कर दिया गया है। कई विधायकों के पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से उनके आवास पर मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर मीणा ने कहा कि चुनाव परिणाम आने के बाद 17 विधायकों ने उनसे भी मुलाकात की है, लेकिन इस तरह की गतिविधियां गुटबाजी नहीं हैं। राज्य में 200 में से 199 सीट के लिए हुए चुनाव के परिणाम तीन दिसंबर को घोषित किए गए। भाजपा को 115 सीट पर जीत के साथ बहुमत मिला है।
बता दें कि राजे को मुख्यमंत्री पद के संभावित दावेदारों में शामिल माना जा रहा है। पार्टी के कई विधायकों ने पिछले हफ्ते सोमवार और मंगलवार को राजे से मुलाकात की थी। बाद में राजे दिल्ली गईं और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। रविवार को यहां कुछ विधायकों ने फिर उनसे मुलाकात की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
'राहुल गांधी ही कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी समस्या...', खरगे के बयान पर नकवी का तंज, कहा- करना होगा रिटायर
Shocking! हाल ही में शादी करने वाले 28 साल के एयर इंडिया एक्सप्रेस पायलट की लैंडिंग के बाद 'मौत', कॉकपिट में हुई थी 'उल्टी'
Tahawwur Rana: 'कुंभ मेला' और मुंबई का 'जल वायु विहार' भी था तहव्वुर राणा के निशाने पर, 'पुष्कर मेले' की टोह भी
वक्फ अधिनियम को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में कब होगी सुनवाई? जान लीजिए तारीख
बिहार के खगड़िया में JDU विधायक के भतीजे की गोली मारकर हत्या, सिर में लगी गोली; जानिये क्या है मामला
JNVST Class 6 Answer Key 2025: नवोदय विद्यालय ने जारी की क्लास 6 एडमिशन टेस्ट की आंसर की, navodaya.gov.in से करें चेक
IPL Betting: बड़ा खुलासा! गोवा में आईपीएल सट्टेबाजी मामले में 34 लोग गिरफ्तार, मोबाइल फोन, लैपटॉप, पासबुक, एटीएम जब्त
'राहुल गांधी ही कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी समस्या...', खरगे के बयान पर नकवी का तंज, कहा- करना होगा रिटायर
30 अप्रैल से शुरू होगी आदि कैलाश यात्रा, बेहद खास है इस यात्रा का पहला पड़ाव धारचूला शहर
Shocking! हाल ही में शादी करने वाले 28 साल के एयर इंडिया एक्सप्रेस पायलट की लैंडिंग के बाद 'मौत', कॉकपिट में हुई थी 'उल्टी'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited