Bengal: प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज को लेकर बवाल, भाजपा ने बुधवार को बुलाया 'बंगाल बंद'

Kolkata Incident: भारतीय जनता पार्टी ने 28 अगस्त को पश्चिम बंगाल में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है। दरअसल, राज्य सचिवालय ‘नबान्न’ तक मार्च में शामिल भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। ऐसे में भाजपा ने बंद का आह्वान किया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने पुलिस पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं।

बंगाल बंद

मुख्य बातें
  • कोलकाता की घटना को लेकर देशभर की जनता आक्रोशित।
  • 'नबन्ना' की ओर बढ़ रहे लोगों पर पुलिस ने चलाईं लाठियां।
  • आंसू गैस के गोले भी दागे।

Kolkata Incident: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार को राज्य सचिवालय ‘नबान्न’ तक मार्च में भाग लेने वालों पर पुलिस की कार्रवाई के विरोध में 28 अगस्त को पश्चिम बंगाल में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है। पुलिस ने ‘नबान्न’ की ओर बढ़ रही भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया तथा आंसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछार का इस्तेमाल किया।

क्या है प्रदर्शनकारियों की मांग?

प्रदर्शनकारी इस महीने की शुरुआत में आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ कथित बलात्कार और उसकी हत्या के मद्देनजर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग कर रहे थे।

End Of Feed