BJP ने महाराष्ट्र में राहुल गांधी के 'खतरनाक' भाषण पर चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की

भाजपा ने चुनाव आयोग से राहुल गांधी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है। भाजपा ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में राहुल पर महाराष्ट्र चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान के दौरान 'झूठ' फैलाने और 'खतरनाक' दावे करने का आरोप लगाया है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोमवार को निर्वाचन आयोग से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत की और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान 'भारतीय संविधान को खत्म करने' संबंधी बयान देने और 'राज्यों को एक-दूसरे से लड़ाने' का प्रयास करने के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और भाजपा महासचिव अरुण सिंह के नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने यहां निर्वाचन आयोग में अधिकारियों से मुलाकात की और उनसे आदर्श आचार संहिता के 'घोर उल्लंघन' के लिए कांग्रेस सांसद के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही प्राथमिकी दर्ज करने का भी अनुरोध किया।

End Of Feed