तेलंगाना में भाजपा का बड़ा दांव, चुनाव से पहले इकलौते विधायक टी राजा सिंह का निलंबन रद्द, फिर से दिया टिकट

T Raja Singh: निलंबन रद्द होने से राजा सिंह को अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में मैदान में उतारने का रास्ता साफ हो गया है। भाजपा ने उन्हें फिर से हैदराबाद के गोशामहल निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है।

T Raja Singh

T Raja Singh: तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा दावं खेला है। पार्टी ने तेलंगाना में अपने इकलौते विधायक टी. राजा सिंह का निलंबन रद्द कर दिया है। उन्हें पिछले साल पैगंबर मोहम्मद के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था। भाजपा की केंद्रीय अनुशासन समिति ने रविवार को राजा सिंह को सूचित किया कि उनका निलंबन रद्द करने का फैसला किया गया है।

समिति ने उनके निलंबन के बाद उन्हें जारी किए गए कारण बताओ नोटिस के जवाब के आधार पर यह निर्णय लिया। राजा सिंह ने पत्र को 'एक्स' पर साझा किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे.पी.नड्डा और अन्य नेताओं को धन्यवाद दिया।

फिर से मिला टिकट

निलंबन रद्द होने से राजा सिंह को अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में मैदान में उतारने का रास्ता साफ हो गया है। भाजपा ने उन्हें फिर से हैदराबाद के गोशामहल निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है। बता दें, विधायक को मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली कुछ टिप्पणियां करने के आरोप में पिछले साल अगस्त में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उन्हें 25 अगस्त को जेल भेज दिया गया था।

End Of Feed