Gujarat BJP Candidate List 2022: यहां देखें गुजरात BJP उम्मीदवारों की पूरी सूची, पहली लिस्ट में 160 नाम

BJP Candidate List for Gujarat Election 2022 (बीजेपी उम्मीदवारों की सूची 2022): गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। पहली सूची में 160 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है। सीएम भूपेंद्र पटेल को घाटघोलिया सीट से टिकट मिला है। पार्टी ने अभी 22 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों का एलान नहीं किया है। गुजरात में दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे।

गुजरात में दो चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव।

BJP Candidates List for Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की घोषणा कर दी है। इस बार घाटलोढ़िया से सीएम भूपेंद्र पटेल चुनाव लड़ेंगे। वहीं गांधी धाम से मालती देवी उम्मीदवार होंगी। पार्टी ने क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी को भी टिकट दिया है, वो जामनगर दक्षिण से चुनाव लड़ेंगी। पार्टी ने मुख्यमंत्री भूपेश पटेल को घाटघोलिया सीट से उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी ने शनिवार को 6 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी किया।

गुजरात में विधानसभा की 182 सीटों के लिए चुनाव दो चरणों में होंगे। पहले चरण (First Phase) का मतदान (polling) एक दिसंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। चुनाव नतीजे (Election Result) 8 दिसंबर को घोषित होंगे। 3 नवंबर को चुनाव आयोग (Election Commission) ने चुनाव कार्यक्रम (Poll Schedule) की घोषणा करते हुए ईसी (EC) ने कहा कि पहले चरण में 89 सीटों और दूसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान होगा। इस बार चुनाव में 4.9 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार इस्तेमाल कर सकेंगे। दोनों चरणों के चुनाव के लिए राज्य में कुल 51,000 से अधिक मतदान केंद्र (Polling Booth) होंगे। इनमें से 34,000 से ज्यादा पोलिंग बूथ ग्रामीण इलाकों में बनाए जाएंगे।

End Of Feed