BJP Lok Sabha Candidate List 2024: लोकसभा चुनाव के लिए BJP की आई पहली लिस्ट, देखें, कौन-कौन उम्मीदवार
BJP Candidate List for Lok Sabha Election 2024 (बीजेपी उम्मीदवारों की सूची 2024): भाजपा ने नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से वाराणसी लोकसभा चुनाव सीट से उम्मीदवार बनाया है। चुनाव आयोग की ओर से अधिसूचना जारी होने के बाद आचार संहिता लागू हो जाएगी और प्रत्याशियों के नामांकन का दौर शुरू हो जाएगा।

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों की सूची।
BJP Candidate List 2024 Hindi: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस पहली सूची में पार्टी ने कुछ चेहरों पर पहले की तरह भरोसा जताया है तो कुछ चौंकाने वाले नाम भी सामने आए हैं। प्रत्याशियों को इस सूची का इंतजार सभी लोग कर रहे थे। जिन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा हो गई है, वहां प्रत्याशी पूरे दम-खम के साथ अपने चुनाव प्रचार में जुट जाएंगे। चुनाव आयोग की ओर से अधिसूचना जारी होने के बाद आचार संहिता लागू हो जाएगी और प्रत्याशियों के नामांकन का दौर शुरू हो जाएगा। यहां भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची पर एक नजर डालते हैं-
भाजपा नेता के विनोद तावड़े ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। इस लिस्ट में 34 केंद्रीय मंत्री का नाम शामिल है। इसके अलावा सूची में दो पूर्व मुख्यमंत्री, 47 युवाओं और 28 महिलाओं का नाम शामिल है।
BJP Candidate List Uttarakhand
किस राज्य से कितने उम्मीदवारों के नामों पर लगी मुहर?
उत्तर प्रदेश से भाजपा के 51 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इसके अलावा पश्चिम बंगाल से 20 उम्मीदवार, मध्य प्रदेश से 24, गुजरात से 15, राजस्थान से 15, केरल से 12, तेलंगाना से 9, असम से 11, झारखंड से 11, छत्तीसगढ़ से 11, दिल्ली से 5, जम्मू-कश्मीर से 2, उत्तराखंड से 3, अरुणाचल प्रदेश से 2, गोवा से 1, त्रिपुरा से 1, अंडमान निकोबार से 1 और दमण दीव से 1 उम्मीदवार के नाम इस सूची में शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

कैश कांड: मोबाइल से VIDEO हुआ रिकॉर्ड या नहीं? 8 पुलिस कर्मियों के फोन जब्त, हो रही फॉरेंसिक जांच

PM मोदी ने जापानी प्रतिनिधिमंडल से की मुलाकात, द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने पर हुई चर्चा

बंगाल के भाटपाड़ा में BJP नेता अर्जुन सिंह के आवास के बाहर फेंके गए बम, हुई गोलीबारी

मल्लिकार्जुन खरगे ने DCC अध्यक्षों को दिया जीत का मंत्र, बनाई नई रणनीति; कहा- BJP के पास नहीं है बहुमत

Jammu & Kashmir Encounter: ग्रेनेड-रॉकेट फायर से थर्राया कठुआ, सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़; 2 आतंकी ढेर 5 जवान घायल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited