कर्नाटक विधानसभा में लगे थे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे, BJP ने FSL रिपोर्ट साझा कर किया दावा
Karnataka Assembly: कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता आर. अशोक व भाजपा के पूर्व महासचिव सी.टी. रवि ने सरकार को रिपोर्ट सार्वजनिक करने की चुनौती दी है। वहीं, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने दावा किया है कि उन्हें अभी तक एफएसएल रिपोर्ट नहीं मिली है।

कर्नाटक विधानसभा
Karnataka Assembly: कर्नाटक विधानसभा में राज्यसभा चुनाव में मतदान के दौरान 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने का मामला तूल पकड़ता ज रहा है। बीजेपी इस मामले को लेकर कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। अब भारतीय जनता पार्टी की ओर से कहा गया है कि फॉरेंसिक रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि विधानसभा के अंदर पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए गए हैं। पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल पर यह रिपोर्ट साझा भी की गई है।
भाजपा ने दावा किया कि एफएसएल रिपोर्ट में कांग्रेस नेता के समर्थकों द्वारा कर्नाटक विधानसभा में पाकिस्तान समर्थक नारे लगाए जाने की पुष्टि हुई है। पार्टी ने एक्स हैंडल पर एक रिपोर्ट पोस्ट करते हुए दावा किया कि यह फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की है। हालांकि, एफएसएल अधिकारियों ने अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
भाजपा ने साझा की रिपोर्ट
बीजेपी ने सोशल मीडिया पर कहा, रिपोर्ट ने साबित कर दिया है कि कांग्रेस नेता सच्चाई को तोड़-मरोड़ कर पेश करने और झूठी खबरें फैलाने में माहिर हैं। कर्नाटक की जनता को बेवकूफ बनाने की कोशिश करने वाली कांग्रेस बेनकाब हो गई है। वह 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे को 'नसीर साब' जिंदाबाद बता रही है। पार्टी ने मंत्री प्रियांक खड़गे से कर्नाटक के लोगों से माफी मांगने की मांग की है।
सरकार को रिपोर्ट साझा करने की चुनौती
गौरतलब है कि कर्नाटक भाजपा के नेताओं ने दावा किया है कि फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की रिपोर्ट से साबित हुआ है कि राज्यसभा में कांग्रेस नेता सैयद नसीर हुसैन की जीत के जश्न के दौरान विधानसभा में पाकिस्तान समर्थक नारे लगाए गए थे। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र, विधानसभा में विपक्ष के नेता आर. अशोक व भाजपा के पूर्व महासचिव सी.टी. रवि ने सरकार को रिपोर्ट सार्वजनिक करने की चुनौती दी है। वहीं, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने दावा किया है कि उन्हें अभी तक एफएसएल रिपोर्ट नहीं मिली है।
क्या है पूरा मामला
26 फरवरी को कर्नाटक विधानसभा में राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था। यहां चुनाव के नतीजों में तीन सीटें कांग्रेस के खाते में गईं थी तो एक पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी। कांग्रेस की जीत के बाद हुए जश्न को लेकर बलाव मचा हुआ है। बीजेपी ने एक वीडियो साझा कर दावा किया है कि सैयद नसीर हुसैन के समर्थकों ने विधानसभा के अंदर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

RJD ने सार्वजनिक समारोह में 'महिला के कंधों' पर हाथ रखने के लिए नीतीश की आलोचना की, Video हो रहा Viral

इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज तरुण अग्रवाल का मुंबई में हुआ निधन, हादसे के बाद चल रहा था इलाज

मुख्तार गैंग के इनामी अनुज कनौजिया को जमशेदपुर में किसने दी थी पनाह? विधायक ने CBI जांच की उठाई मांग

'व्यक्ति अपने कपड़ों से नहीं बल्कि अपने विचारों और काम से बनता है योगी' सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना

MP News: 'विक्रम यूनिवर्सिटी' का नाम बदलेगी सरकार, अब जानी जाएगी इस नाम से, CM मोहन यादव का ऐलान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited