राहुल गांधी की तुलना 'मीरजाफर' से करने पर भड़की कांग्रेस, कहा-ऐसे शब्दों का ना हो इस्तेमाल

भाजपा का कहना है कि विदेशी जमीन पर राहुल गांधी ने देश और संसद का अपमान किया है। इसके लिए उन्हें संसद में आकर देश से माफी मांगनी होगी। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी राहुल से माफी की मांग की है। वहीं, राहुल की तुलना 'मीर जाफर' से किए जाने पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी।

Rahul Gandhi : ब्रिटेन में भारतीय लोकतंत्र पर दिए गए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर जुबानी जंग थम नहीं रही है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता राहुल गांधी पर हमलावर हैं और उनसे माफी की मांग कर रहे हैं। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने मंगलवार को कांग्रेस नेता पर तीखा हमला बोला। पात्रा ने राहुल गांधी को मौजूदा दौर का 'मीर जाफर' बताया। पात्रा ने कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी की मदद से नवाब बनना चाहता है शहजादा। हम माफी मंगवाकर रहेंगे। जबकि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी के माफी मांगने का सवाल ही नहीं है।

भाजपा चाहती है बयान के लिए माफी मांगें राहुल

भाजपा का कहना है कि विदेशी जमीन पर राहुल गांधी ने देश और संसद का अपमान किया है। इसके लिए उन्हें संसद में आकर देश से माफी मांगनी होगी। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी राहुल से माफी की मांग की है। वहीं, राहुल की तुलना 'मीर जाफर' से किए जाने पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी। कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा, 'भाजपा के लोग सुबह से शाम तक राहुल गांधी को गालियां देते हैं।' कांग्रेस नेता ने कहा कि संसद में गतिरोध खत्म करने का काम सरकार का है। बता दें कि राहुल की माफी की मांग को लेकर संसद में सियासी हंगामा जारी है।

End Of Feed