धर्म की राजनीति मामले को लेकर बीजेपी ने प्रियंका गांधी के खिलाफ चुनाव आयुक्त से की शिकायत
भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान इकाई की ओर से कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा के खिलाफ यहां मुख्य चुनाव आयुक्त को परिवाद पेश किया गया है।

प्रियंका गांधी
भाजपा प्रवक्ता के अनुसार कांग्रेस नेता के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की गई है।उनके अनुसार नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी को परिवाद पेश किया। राठौड़ ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'आज भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त, निर्वाचन विभाग, राजस्थान से मुलाकात कर उनसे कल 20 अक्टूबर को दौसा में आयोजित सभा में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाद्रा द्वारा दिए गए सार्वजनिक भाषण में धार्मिक भावनाओं के आधारों पर आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने, माननीय प्रधानमंत्री के संबंध में मिथ्या कथन दुर्भावनापूर्ण किये जाने के गंभीर प्रकरण के संबंध में आवश्यक विधिक कार्रवाई किए जाने की मांग की।'
प्रियंका ने शुक्रवार को सिकराय में जनसभा को संबोधित किया था। इसमें उन्होंने धर्म की राजनीति को लेकर भाजपा नेताओं पर हमला बोला था। कांग्रेस महासचिव ने कहा,'जब-जब चुनाव आता है तो धर्म और जाति की बात करते हैं। धर्म की रक्षा, धर्म को आगे बढ़ाने की बात से कोई हिंदुस्तानी नकार नहीं सकता। यह ऐसी चीज है जिससे हम सब के जज्बात जुड़े हुए हैं। लेकिन आपको समझना पड़ेगा कि ये बात चुनाव के समय क्यों उठ रही है...और चुनाव के समय आपके विकास की बातें क्यों नहीं की जा रही है?'
वहीं भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नारायण पंचारिया ने जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आउटडोर मीडिया की स्वीकृति देने में विलंब करने के मामले में मुख्य चुनाव आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर आवश्यक दिशा निर्देश की मांग की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

Madhya Pradesh: 'लाड़ली बहना योजना' के दो साल पूरे, सवा करोड़ बहनों के खातों में राशि ट्रांसफर

Rahul Gandhi News: दरभंगा में बिना अनुमति के संवाद करने पर राहुल के खिलाफ 2 FIR दर्ज

भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' को इजरायल ने सराहा, आतंक के खिलाफ लड़ाई में पूर्ण समर्थन किया व्यक्त

यूपी में योगी सरकार ने 'गरीबों की थाली' तक राशन पहुंचाने के लिए खोला 'खजाना'

भारत और पाकिस्तान के बीच शत्रुता समाप्त करने पर बनी सहमति का किया गया विस्तार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited