हिमाचल में उम्मीदवार तय करने के लिए BJP ने कराया आंतरिक मतदान, कई विधायकों के कटेंगे टिकट

Himachal Pradesh Assembly Elections 2022: दिल्ली में बैलेट बॉक्स खोलकर उम्मीदवारों का नाम निकाला गया, जिसके आधार पर हर विधानसभा केलिए 3-3 उम्मीदवारों का पैनल तय किया गया, जिसमें कई ऐसे नाम भी आए जो बीजेपी के आंतरिक सर्वे में नहीं थे। ऐसे में मतदान के जरिए सामने आए 3 नामों के पैनल और सर्वे पर गहन विचार विमर्श हो रहा है।

bjp

बीजेपी।

मुख्य बातें
  1. हिमाचल प्रदेश में उम्मीदवार तय करने में जुटी बीजेपी
  2. उम्मीदवार तय करने के लिए बीजेपी ने दशकों बाद कराया आंतरिक मतदान
  3. फीडबैक के आधार पर कई विधायकों का टिकट कटना तय

Himachal Pradesh Assembly Elections 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा की 68 सीटों पर उम्मीदवार तय करने के लिए बीजेपी ने हर विधानसभा में सर्वे तो करवाया ही था, लेकिन पार्टी पदाधिकारियों की राय जानने के लिए बीजेपी ने मतदान करवाया। सभी 68 विधानसभा में मंडल अध्यक्ष के पास मतपेटी रखा गया और उस विधानसभा के सभी पार्टी पदाधिकारियों से तीन-तीन पसंद के उम्मीदवारों का नाम मांगा गया।

दिल्ली भेजा गया बैलेट बॉक्सदिल्ली में बैलेट बॉक्स खोलकर उम्मीदवारों का नाम निकाला गया, जिसके आधार पर हर विधानसभा केलिए 3-3 उम्मीदवारों का पैनल तय किया गया, जिसमें कई ऐसे नाम भी आए जो बीजेपी के आंतरिक सर्वे में नहीं थे। ऐसे में मतदान के जरिए सामने आए 3 नामों के पैनल और सर्वे पर गहन विचार विमर्श हो रहा है। खुद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के अलावा हिमाचल कोर ग्रुप के सदस्यों ने घंटों तक इन नामों पर माथापच्ची की।

फीडबैक के आधार पर कई विधायकों का टिकट कटना तय

वहीं सूत्रों की मानें तो कार्यकर्ताओं से मिले फीडबैक के आधार पर कई विधायकों का टिकट कटना तय माना जा रहा है। कई जगहों पर मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं ने मतदान में दलबदलुओं को टिकट देने का विरोध किया। बीजेपी ने दशकों बाद उम्मीदवार तय करने के लिए आंतरिक मतदान का सहारा लिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अमित कुमार author

20 साल का टीवी पत्रकारिता का अनुभव। झूठ , फरेब और तमाशे पर नहीं सिर्फ खबर पर नज़र। राजनीतिक खबरों पर पहली पकड़। देश की राजनीति समझनी है तो आइए मेरे साथऔर देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited