खड़गे के आरोपों पर BJP का पलटवार, बोले अमित मालवीय- सवाल उठाने वाली कांग्रेस ही एनपीए संकट की सूत्रधार
अमित मालवीय ने आगे कहा कि कांग्रेस के शासन के दौरान, इन ऋणों को छुपाया जाता रहा और मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद इसका पता तब चला जब 2015 में संपत्ति गुणवत्ता समीक्षा (एक्यूआर) शुरू की गई।
खड़गे के आरोपों पर अमित मालवीय का पलटवार (फोटो- फेसबुक)
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के एनपीए वाले आरोपों के बाद अब भाजपा ने बड़ा पलटवार किया है। भाजपा ने खड़गे के 'डिफॉल्टर काल' के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा है कि इस देश में एनपीए संकट की सूत्रधार कांग्रेस ही रही है और देश की जनता 2024 में भाजपा को वोट देकर कांग्रेस और उसके सहयोगियों को जवाब देगी।
ये भी पढ़ें- Vande Sadharan Express Train: वंदे साधारण एक्सप्रेस के 5 रूटों को मिली मंजूरी, जल्द होगी शुरू
अमित मालवीय का पलटवार
खड़गे के एक्स पर किए गए पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कहा- "यह दिलचस्प है कि कांग्रेस पार्टी के सदस्य, जो भारत के एनपीए संकट के सूत्रधार हैं, अपने द्वारा रची गई आपदा के समाधान पर सवाल उठाने का दुस्साहस रखते हैं।"
रघुराम राजन का दिया हवाला
मालवीय ने कई तथ्यों और आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस हमें यह विश्वास दिलाएगी कि एनपीए संकट के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है, लेकिन कांग्रेस के सहयोगी, पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने स्पष्ट रूप से कहा था कि कई समस्याग्रस्त ऋण कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए सरकार के दौर में ही दिए गए थे, यूपीए सरकार के कार्यकाल में बैंकों पर ऋण देने के लिए भारी राजनीतिक दबाव था और वे इतने लापरवाह थे कि उन्होंने कांग्रेस के करीबी अयोग्य कंपनियों और व्यापारियों को बिना किसी जांच-पड़ताल और बिना कुछ गिरवी रखे सैकड़ों और हजारों करोड़ रुपये का ऋण दिया।
'मोदी सरकार में सामने आया एनपीए'
अमित मालवीय ने आगे कहा कि कांग्रेस के शासन के दौरान, इन ऋणों को छुपाया जाता रहा और मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद इसका पता तब चला जब 2015 में संपत्ति गुणवत्ता समीक्षा (एक्यूआर) शुरू की गई। मोदी सरकार की मान्यता, संकल्प, पुनर्पूंजीकरण और सुधार की 4आर रणनीति के कारण यूपीए सरकार के कार्यकाल की इन छिपी हुई एनपीए की स्थिति में सुधार हुआ।
'मोदी सरकार कर रही काम'
मालवीय ने कहा कि मोदी सरकार ने इसे छुपाने की कांग्रेस की रणनीति अपनाने के बजाय बहादुरी और ईमानदारी से एनपीए समस्या का सामना किया और हल किया। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को मजबूत करने के लिए 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया गया, ऋण वसूली न्यायाधिकरणों (डीआरटी) को मजबूत किया, दिवाला और दिवालियापन संहिता को पारित किया, बेहतर ऋण वसूली के लिए एक मजबूत कानूनी ढांचा प्रदान किया गया, जानबूझकर कर्ज न चुकाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए। यहां तक कि जानबूझकर कर्ज न चुकाने वालों और आर्थिक अपराधियों को रोकने के लिए आर्थिक भगोड़ा अपराधी अधिनियम 2018 पारित किया गया।
कांग्रेस के आरोपों को किया खारिज
राइट-ऑफ के बारे में भी कांग्रेस नेताओं के आरोपों को खारिज करते हुए मालवीय ने कहा कि बट्टे खाते में डालना छूट नहीं है। बैंक डिफॉल्ट के मामलों को वसूली के लिए कानूनी फोरम में आगे बढ़ाते हैं। पिछले 9 वर्षों में बैंकों ने 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक की वसूली की है। उन्होंने कहा कि पिछले 9 वर्षों में एनडीए सरकार के परिवर्तनकारी कदमों के कारण आज सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंक अब लाभ में है। भाजपा नेता ने आगे कहा कि इसलिए, आधारहीन आरोप लगाने से पहले, कांग्रेस को शायद अपनी विरासत पर विचार करना चाहिए। कांग्रेस के शासनकाल में, ये बैड ऋण बढ़े और अब विडंबना देखिए कि वही कांग्रेस अपनी जिम्मेदारी से बचने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि 2024 में भारत की जनता गड़बड़ी पैदा करने वाली कांग्रेस और उसके सहयोगियों की बजाय भाजपा को वोट देकर अपना जवाब देगी।
IANS से इनपुट के साथ
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी संविधान संशोधन प्रस्ताव पास, तेजस्वी यादव को मिला लालू के समकक्ष अधिकार
आरजी कर रेप-मर्डर: फैसले से पहले सियालदह अदालत परिसर जुट गई थी भारी भीड़, पुलिस के छूटे पसीने
NCP सम्मेलन में शामिल हुए भुजबल ने दिखाए तेवर, बोले- इसका मतलब यह नहीं कि मुद्दे सुलझ गए
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
Saif Ali Khan पर हुए हमले के बहाने उद्धव ने फडणवीस सरकार को घेरा, सामना में खोल दी पोल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited