केजरीवाल की हत्या की साजिश के आरोप पर BJP का पलटवार, कहा- ये झूठ है

BJP Slams AAP: भाजपा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जेल में हत्या की साजिश रचने के आरोप को झूठा करार दिया है। बीजेपी का कहना है की आम आदमी पार्टी का आरोप पूरी तरह से झूठ है। आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं कि ये सारा विवाद कैसे शुरू हुआ।

BJP Slams AAP on Kejriwal

AAP के आरोपों पर भाजपा का पलटवार।

Delhi News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जेल में हत्या की साज़िश रचने के आम आदमी पार्टी (आप) के आरोपों को शुक्रवार को ‘पूरी तरह से झूठा’ बताकर खारिज कर दिया और सत्तारूढ़ दल से ‘सनसनीखेज़ बयान’ देने से बचने को कहा है।

हम केजरीवाल की लंबी उम्र की कामना करते हैं- BJP

भाजपा मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भाजपा की ओर से ये कहा गया कि 'हम सभी उनकी (केजरीवाल की) लंबी उम्र की कामना करते हैं। हम सभी चाहेंगे कि उनका स्वास्थ्य अच्छा रहे। हमसे ज्यादा जेल प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि उनके मरीजों (कैदियों) का ख्याल रखा जाए।'

भाजपा ने कहा, 'कोई भी सरकारी एजेंसी या जेल प्रशासन क्यों चाहेगा कि उनकी (बिगड़ती) स्वास्थ्य स्थिति के लिए उसे जिम्मेदार ठहराया जाए और उनके जीवन को खतरे में डालने की कोशिश क्यों की जाएगी? कोई ऐसी बातें क्यों करेगा?'

आतिशी और संजय सिंह ने लगाया है गंभीर आरोप

‘आप’ सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को अपनी पार्टी के इस आरोप को दोहराया कि केजरीवाल के खिलाफ साज़िश रची जा रही है और जेल में उनके साथ कुछ भी हो सकता है। दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने बृहस्पतिवार को दावा किया था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में मिल रहे घर के भोजन को कथित रूप से रोककर और उन्हें इंसुलिन न देकर उनकी जान लेने का ‘बड़ा षडयंत्र’ रचा जा रहा है। हालांकि जेल अधिकारियों ने आतिशी के इस आरोप का खंडन किया है।

ईडी पर अदालत में झूठ बोलने का लगाया आरोप

आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने ये दावा किया है कि ईडी ने अदालत में झूठ बोला है कि अरविंद केजरीवाल जेल में मीठी चाय पी रहे हैं और मिठाई खा रहे हैं। वह वैकल्पिक शर्करा का इस्तेमाल कर रहे हैं।

कैसे शुरू हुआ विवाद, जानें सारा माजरा

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को एक अदालत के समक्ष यह दावा किया कि आबकारी नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ‘टाइप 2’ मधुमेह होने के बावजूद हर दिन आम और मिठाई जैसे उच्च शर्करा वाले खाद्य पदार्थ खा रहे हैं ताकि चिकित्सा आधार पर उन्हें जमानत मिल सके। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और ईडी मामलों की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के समक्ष ईडी ने यह दावा किया।

न्यायमूर्ति बावेजा ने तिहाड़ जेल के अधिकारियों को केजरीवाल के आहार चार्ट सहित मामले में एक रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया। केजरीवाल ने मधुमेह के स्तर में उतार-चढ़ाव के कारण वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपने डॉक्टर से परामर्श करने की अनुमति मांगने के लिए अदालत का रुख किया है। न्यायाधीश ने संबंधित अधिकारियों को कल तक रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया। अदालत कल इस मामले पर दोबारा सुनवाई कर सकती है।

आप को ऐसे सनसनीखेज बयान देने से बचने की सलाह

केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया है। ‘आप’ नेताओं के आरोपों पर भाजपा की प्रतिक्रिया पूछे जाने पर ये कहा गया कि 'इस तरह के आरोप पूरी तरह से गलत हैं। आम आदमी पार्टी को ऐसे सनसनीखेज बयान देने से बचना चाहिए।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited