'पनौती' के जवाब में BJP का राहुल पर पलटवार, बताया 'मेड इन चाइना- फ्यूज ट्यूबलाइट'...
भारतीय जनता पार्टी ने ट्विटर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक पोस्टर साझा किया, बीजेपी ने इस पोस्टर का शीर्षक दिया 'फ्यूज ट्यूबलाइट'।

राहुल गांधी पर बीजेपी का वार
Rahul Vs Modi: राहुल गांधी द्वारा एक रैली में प्रधानमंत्री मोदी को पनौती बनाए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी का कांग्रेस और राहुल पर पलटवार का सिलसिला जारी है। दोनों पार्टियों की ओर से पोस्टर वार छिड़ा हुआ है। शुक्रवार 24 नवंबर को कांग्रेस ने पीएम मोदी को पनौती ए आजम बताकर ट्विटर पर पोस्टर जारी किया तो बीजेपी ने पूरे गांधी परिवार को पनौती बताया। बीजेपी ने फिर इसका जवाब देते हुए राहुल को निशाने पर लिया है।
राहुल को बताया फ्यूज ट्यूबलाइट
भारतीय जनता पार्टी ने ट्विटर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक पोस्टर साझा किया, जिसमें उन्हें 'ट्यूबलाइट' बताया गया। बीजेपी ने इस पोस्टर का शीर्षक दिया 'फ्यूज ट्यूबलाइट'। पोस्टर में ऊपर लिखा है "मेड इन चाइना"। इसमें यह भी लिखा है, " कांग्रेस राहुल गांधी को ट्यूबलाइट के रूप में पेश कर रही है।" इससे पहले 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर कटाक्ष किया था और उनकी तुलना ट्यूबलाइट से की थी। ये पोस्टर बॉलीवुड की फिल्म ट्यूबलाइट का है जिसमें सलमान खान ने एक मंद बुद्धि वाले युवक का किरदार निभाया था। इसमें सलमान की जगह राहुल को दिखाया गया है।
तेलंगाना में भी लगे पोस्टर
ट्विटर ही नहीं, राहुल गांधी के खिलाफ तेलंगाना के निजामाबाद में भी पोस्टर लगे हैं जिसमें कहा गया है कि हमारे बच्चों की मौत में कांग्रेस पार्टी का हाथ है, और उसे इस पर मांगनी चाहिए।
पीएम ने क्या-क्या कहा था
लोकसभा में राष्ट्रपति के भाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री के जवाब के बीच जैसे ही वह विरोध करने उठे तो पीएम मोदी ने उन्हें ट्यूबलाइट बताया था। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था, 'मैं पिछले 30-40 मिनट से बोल रहा था लेकिन करंट वहां तक पहुंचने में इतना वक्त लग गया. कई ट्यूबलाइट ऐसी होती हैं। प्रधानमंत्री ने यह टिप्पणी राहुल गांधी पर उनके 'डंडा' वाले तंज को लेकर की थी। पीएम ने कहा था, मैंने एक कांग्रेस नेता को यह कहते हुए सुना कि युवा छह महीने में मोदी को लाठियों से मारेंगे। मैंने फैसला किया है कि मैं सूर्य नमस्कार को और बढ़ाऊंगा ताकि मेरी पीठ इतनी मजबूत हो जाए कि वह इतनी लाठियों की मार सहन कर सके।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों से मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने दहशतगर्दों को घेरा

पहलगाम हमले के 3 आतंकियों के पोस्टर जारी, सूचना देने पर मिलेगा 20 लाख रुपये का इनाम

भारत-पाक सीजफायर को लेकर ट्रंप ने कर दिए बढ़-चढ़कर दावे, यूं निकल गई हवा

असम पंचायत चुनाव में प्रचंड जीत की ओर बढ़ रही बीजेपी, कांग्रेस सहित बाकी दल छूटे बहुत पीछे

आज की ताजा खबर 13 मई 2025: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited