'पनौती' के जवाब में BJP का राहुल पर पलटवार, बताया 'मेड इन चाइना- फ्यूज ट्यूबलाइट'...

भारतीय जनता पार्टी ने ट्विटर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक पोस्टर साझा किया, बीजेपी ने इस पोस्टर का शीर्षक दिया 'फ्यूज ट्यूबलाइट'।

राहुल गांधी पर बीजेपी का वार

Rahul Vs Modi: राहुल गांधी द्वारा एक रैली में प्रधानमंत्री मोदी को पनौती बनाए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी का कांग्रेस और राहुल पर पलटवार का सिलसिला जारी है। दोनों पार्टियों की ओर से पोस्टर वार छिड़ा हुआ है। शुक्रवार 24 नवंबर को कांग्रेस ने पीएम मोदी को पनौती ए आजम बताकर ट्विटर पर पोस्टर जारी किया तो बीजेपी ने पूरे गांधी परिवार को पनौती बताया। बीजेपी ने फिर इसका जवाब देते हुए राहुल को निशाने पर लिया है।

राहुल को बताया फ्यूज ट्यूबलाइट

भारतीय जनता पार्टी ने ट्विटर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक पोस्टर साझा किया, जिसमें उन्हें 'ट्यूबलाइट' बताया गया। बीजेपी ने इस पोस्टर का शीर्षक दिया 'फ्यूज ट्यूबलाइट'। पोस्टर में ऊपर लिखा है "मेड इन चाइना"। इसमें यह भी लिखा है, " कांग्रेस राहुल गांधी को ट्यूबलाइट के रूप में पेश कर रही है।" इससे पहले 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर कटाक्ष किया था और उनकी तुलना ट्यूबलाइट से की थी। ये पोस्टर बॉलीवुड की फिल्म ट्यूबलाइट का है जिसमें सलमान खान ने एक मंद बुद्धि वाले युवक का किरदार निभाया था। इसमें सलमान की जगह राहुल को दिखाया गया है।

तेलंगाना में भी लगे पोस्टर

ट्विटर ही नहीं, राहुल गांधी के खिलाफ तेलंगाना के निजामाबाद में भी पोस्टर लगे हैं जिसमें कहा गया है कि हमारे बच्चों की मौत में कांग्रेस पार्टी का हाथ है, और उसे इस पर मांगनी चाहिए।

End Of Feed