किसान आंदोलन पर कंगना रनौत की टिप्पणी से BJP ने खुद को किया अलग, कहा- सांसद को बोलने का अधिकार नहीं

भाजपा ने किसान आंदोलन पर अपनी सांसद कंगना रनौत की टिप्पणियों से असहमति जताई है। भाजपा ने कहा कि कंगना रनौत नीतिगत मुद्दों पर बोलने के लिए अधिकृत नहीं हैं।

भाजपा ने कहा कि नीतिगत विषयों पर बोलने के लिए कंगना रनौत को न तो अनुमति है और ना ही वे बयान देने के लिए अधिकृत हैं।

मुख्य बातें
  • किसान आंदोलन पर सांसद कंगना रनौत की टिप्पणी से भाजपा असहमत
  • BJP ने मंडी की सांसद कंगना को हिदायत दी कि वह इस प्रकार के कोई बयान भविष्य में न दें
  • कंगना ने किसान आंदोलन को लेकर दिया था विवादित बयान
Kangana Ranaut: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को अभिनेत्री व सांसद कंगना रनौत के उस बयान से असहमति जताते हुए किनारा कर लिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि पंजाब में किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे और वहां बलात्कार तथा हत्याएं हो रही थीं। भाजपा के केंद्रीय मीडिया विभाग की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, पार्टी ने मंडी की सांसद को हिदायत भी दी कि वह इस प्रकार के कोई बयान भविष्य में न दें।
BJP ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' तथा सामाजिक समरसता के सिद्धांतों पर चलने के लिए कृतसंकल्पित है।
बता दें, कंगना रनौत ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि किसान आंदोलन के दौरान हिंसा हुई। वहां रेप और हत्याएं भी हुई थीं। वो तो केद्र सरकार ने कृषि बिलों को वापस ले लिया नहीं तो इन लोगों की काफी लंबी प्लानिंग थी। ये देश में कुछ भी कर सकते थे। कंगना रनौत ने कहा था कि अगर हमारा शीर्ष नेतृत्व मजबूत नहीं होता तो ये लोग पंजाब को बांग्लादेश बना देते। किसान आंदोलन के नाम पर जो हो रहा था, वो देश से छिपा नहीं है। आंदोलन के दौरान लोगों को मारकर लाशों को लटकाया जा रहा था। जैसे ही सरकार ने कृषि बिल को वापस लिया तो ये सारे उपद्रवी चौंक गए।
End of Article
Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें

Follow Us:
End Of Feed