यूपी में लक्ष्य क्यों चूके? हार की वजह तलाशेगी BJP की टास्क फोर्स, हर सीट की होगी पड़ताल

BJP task force for UP: हर लोकसभा सीट के लिए दो लोगों की टीम बनाई गई है यानी कि हर लोकसभा सीट पर दो पर्यवेक्षक होंगे। हारी हुई सीटों पर जमीना हालात का विश्लेषण किया जाएगा। टीम में शामिल नेता हर लोकसभा सीट की ग्राउंड रिपोर्ट और हार की वजहों का पता लगाएंगे।

BJP task force for UP: लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में उतनी सीटें नहीं मिलीं जितनी की वह उम्मीद कर रही थी। चुनाव में उसने 80 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा था लेकिन चुनाव नतीजों ने उसे चौंका दिया। चुनाव में उसे 33 सीटें ही मिलीं। यूपी से ऐसे परिणाम आने की उसे उम्मीद नहीं थी। अब भगवा पार्टी ने हार की वजहों की तह में जाने का फैसला किया है। इसके लिए उसने एक टास्क फोर्स बनाया है। इस टास्क फोर्स में पदाधिकारी, जन प्रतिनिधि एवं नेता शामिल हैं जो हर लोकसभा सीट की ग्राउंड रिपोर्ट और हार की वजहों का पता लगाएंगे।

टास्क फोर्स तैयार करेगी ग्राउंड रिपोर्ट

हार के कारणों की समीक्षा के लिए भाजपा ने 80 लोगों को मिलाकर एक टास्क फोर्स गठित किया है। हर लोकसभा सीट के लिए दो लोगों की टीम बनाई गई है यानी कि हर लोकसभा सीट पर दो पर्यवेक्षक होंगे। हारी हुई सीटों पर जमीनी हालात का विश्लेषण किया जाएगा। टीम में शामिल नेता हर लोकसभा सीट की ग्राउंड रिपोर्ट और हार की वजहों का पता लगाएंगे। चुनाव रिजल्ट आने के बाद भाजपा में मंथन का दौर जारी है। पार्टी सभी हारी सीटों की समीक्षा कर रही है। भाजपा जीते और हारे हुए प्रत्याशियों को बुलाकर उनका फीडबैक ले रही है। पार्टी प्रत्याशियों से जानना चाहती है कि चुनाव के दौरान उसे किन मुद्दों पर वोट मिले और किन मुद्दों और नारों को जनता ने नकार दिया।

End Of Feed