यूपी में लक्ष्य क्यों चूके? हार की वजह तलाशेगी BJP की टास्क फोर्स, हर सीट की होगी पड़ताल
BJP task force for UP: हर लोकसभा सीट के लिए दो लोगों की टीम बनाई गई है यानी कि हर लोकसभा सीट पर दो पर्यवेक्षक होंगे। हारी हुई सीटों पर जमीना हालात का विश्लेषण किया जाएगा। टीम में शामिल नेता हर लोकसभा सीट की ग्राउंड रिपोर्ट और हार की वजहों का पता लगाएंगे।
BJP task force for UP: लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में उतनी सीटें नहीं मिलीं जितनी की वह उम्मीद कर रही थी। चुनाव में उसने 80 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा था लेकिन चुनाव नतीजों ने उसे चौंका दिया। चुनाव में उसे 33 सीटें ही मिलीं। यूपी से ऐसे परिणाम आने की उसे उम्मीद नहीं थी। अब भगवा पार्टी ने हार की वजहों की तह में जाने का फैसला किया है। इसके लिए उसने एक टास्क फोर्स बनाया है। इस टास्क फोर्स में पदाधिकारी, जन प्रतिनिधि एवं नेता शामिल हैं जो हर लोकसभा सीट की ग्राउंड रिपोर्ट और हार की वजहों का पता लगाएंगे।
टास्क फोर्स तैयार करेगी ग्राउंड रिपोर्ट
हार के कारणों की समीक्षा के लिए भाजपा ने 80 लोगों को मिलाकर एक टास्क फोर्स गठित किया है। हर लोकसभा सीट के लिए दो लोगों की टीम बनाई गई है यानी कि हर लोकसभा सीट पर दो पर्यवेक्षक होंगे। हारी हुई सीटों पर जमीनी हालात का विश्लेषण किया जाएगा। टीम में शामिल नेता हर लोकसभा सीट की ग्राउंड रिपोर्ट और हार की वजहों का पता लगाएंगे। चुनाव रिजल्ट आने के बाद भाजपा में मंथन का दौर जारी है। पार्टी सभी हारी सीटों की समीक्षा कर रही है। भाजपा जीते और हारे हुए प्रत्याशियों को बुलाकर उनका फीडबैक ले रही है। पार्टी प्रत्याशियों से जानना चाहती है कि चुनाव के दौरान उसे किन मुद्दों पर वोट मिले और किन मुद्दों और नारों को जनता ने नकार दिया।
यह भी पढ़ें- अब दाल मखनी में मिली हड्डी, झारखंड के पलामू की घटना
रिपोर्ट केंद्र को भेजेंगे-भूपिंदर सिंह चौधरी
भाजपा यूपी अध्यक्ष भूपिंदर सिंह चौधरी ने कहा कि हम हर सीट की जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं। उसके आधार पर अपनी रिपोर्ट बनाकर केंद्र को भेजेंगे। लोकसभा चुनाव में सपा ने 37 सीटों पर जीत दर्ज कर सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। इसके अलावा पिछली बार सीटों के लिहाज से राज्य में दूसरे स्थान पर रही बहुजन समाज पार्टी इस बार खाता भी नहीं खोल पाई है। भाजपा अब अपनी खोई हुई जमीन दोबारा पाने की तैयारी कर रही है। हार की वजहों का विश्लेषण करने के बाद अपनी कमजोरियों को वह दूर करेगी और जो वर्ग उससे नाराज हैं उन्हें दोबारा अपने साथ जोड़ने की कोशिश करेगी।
यह भी पढ़ें- अब मुसीबत में दिल्ली सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल, एचसी ने जारी किया नोटिस, क्या है मामला?
कांग्रेस ने जीतीं छह सीटें
यूपी में इस बार कांग्रेस का भी प्रदर्शन अच्छा रहा है। उसने इस बार छह सीटें जीती हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में उसे महज एक सीट रायबरेली पर जीत मिली थी। इस बार रायबरेली सीट से राहुल गांधी विजयी हुए हैं। दो सांसदों के साथ राष्ट्रीय लोक दल चौथे स्थान पर है। इसके अलावा आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) और अपना दल (सोनेलाल) के एक-एक सांसद जीतकर आए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
आलोक कुमार राव author
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited