हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस, जयराम ठाकुर ने लगाए गंभीर आरोप

Himachal Pradesh News: भाजपा नेता जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सदन के अंदर और बाहर उनके व्यवहार से सदस्यों की भावनाएं आहत हुई हैं।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस।

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का सोमवार को नोटिस दिया है। इसमें सदन के अंदर और बाहर उनके व्यवहार का हवाला दिया गया है। जयरामठाकुर और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अन्य विधायकों द्वारा विधानसभा के सचिव को यह नोटिस सौंपा गया।

बाद में, भाजपा विधायकों ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से मुलाकात की और उन्हें राज्य की आर्थिक दुर्दशा से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आपातकाल जैसी स्थिति पैदा कर दी गई है। राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में विधानसभा में विपक्ष के नेता ठाकुर ने कहा कि सदन के अंदर और बाहर अध्यक्ष के व्यवहार से सदस्यों की भावनाएं आहत हुई हैं और भाजपा ने अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है।

'सिर कलम' वाले बयान का दिया हवाला

ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि अध्यक्ष ने हाल ही में एक बैठक में कहा था कि छह विधायकों के सिर कलम कर दिए गए हैं और तीन आरे के नीचे तड़प रहे हैं, जिससे विधायकों की भावनाएं आहत हुई हैं। भाजपा विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने अध्यक्ष की टिप्पणी पर आपत्ति जताई है। उन्हें कांग्रेस की व्हिप का उल्लंघन करने के कारण अध्यक्ष ने अयोग्य घोषित कर दिया था लेकिन भाजपा के टिकट पर जीत कर वह फिर से विधानसभा पहुंचे हैं। ज्ञापन में पठानिया के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिए जाने के बाद उनके द्वारा सदन की कार्यवाही का संचालन करने पर आपत्ति जताई गई है।

End Of Feed