जनसंख्या नियंत्रण पर अजमल-ओवैसी को गिरिराज ने घेरा- हमें गालियां देते, पर चीन पर नहीं खुलती जुबान

गिरिराज के मुताबिक, पूरी दुनिया की आबादी का 20 फीसदी हमारे यहां है। जमीन ढाई प्रतिशत है। चार प्रतिशत से नीचे पानी है। वन चाइल्ड पॉलिसी लाने के बाद चीन लगभग आज 60 करोड़ आबादी को रोकने में कामयाब हुआ।

केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने भारत में जनसंख्या नियंत्रण के मसले पर आल इंडिया यूनाईटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के बदरुद्दीन अजमल और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के असदुद्दीन ओवैसी को घेरा है। उन्होंने कहा है कि ये लोग हमें गालियां देते हैं, पर चीन पर इनकी जुबान नहीं खुल पाती है।

संबंधित खबरें

पत्रकारों से बातचीत के दौरान शनिवार (तीन दिसंबर, 2022) को सिंह ने कहा-आज हमें अजमल जैसे लोग गाली दे रहे हैं। अगर आजादी के समय ही यह हो गया होता कि धर्म के आधार पर बने पाकिस्तान में सारे लोग वहां जाएंगे। यहां सनातन को मानने वाले लोग रह जाते...यानी गैर-मुस्लिम तो आज बदरुद्दीन और ओवैसी हमें गालियां न देते।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed