फिर BJP को मिला सबसे ज्यादा चंदा, 2,243 करोड़ के साथ भाजपा नंबर एक तो दूसरे नंबर पर कांग्रेस को मिले 281 करोड़
देश के राष्ट्रीय पार्टियों को मिले कुल घोषित चंदे की राशि 2,544.28 करोड़ रुपये है। ये राशि 12,547 दानकर्ताओं ने राष्ट्रीय पार्टियों को दी है। यह आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में 199 प्रतिशत अधिक है।

बीजेपी को मिला सबसे ज्यादा चंदा (फाइल फोटो)
साल 2023-2024 में भी बीजेपी को सबसे ज्यादा चंदा मिला है। एडीआर की रिपोर्ट में कहा गया है कि घोषित चंदे की रकम का 88 प्रतिशत हिस्सा भाजपा के खाते में गया है। जो 2,243 करोड़ रुपये से अधिक है। वहीं कांग्रेस दूसरे नंबर पर है, जिसे 281.48 करोड़ रुपये मिले हैं। वहीं बसपा ने अपने हिस्से आए चंदे की रकम को शून्य बताया है। यह रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को सौंपे गये आंकड़ों पर आधारित है, इन आंकड़ों में 20 हजार रुपये से अधिक के राजनीतिक चंदे के बारे में जानकारी दी गयी है।
ये भी पढ़ें- UP में कानून का शासन पूरी तरह से ध्वस्त- उत्तर प्रदेश पुलिस को सुप्रीम कोर्ट से लगी फटकार, जानें पूरा मामला
सबसे ज्यादा बीजेपी को मिला चंदा
भारतीय जनता पार्टी को वित्त वर्ष 2023-24 में सबसे अधिक 2,243 करोड़ रुपये से अधिक का चंदा मिला है जो राष्ट्रीय राजनीतक दलों में सर्वाधिक है। चुनाव से संबंधित एक संगठन ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ (एडीआर) ने अपनी रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है। राष्ट्रीय दलों को प्राप्त कुल घोषित चंदे की राशि 2,544.28 करोड़ रुपये है, जो 12,547 दाताओं से प्राप्त हुआ है। यह आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में 199 प्रतिशत अधिक है। अकेले भाजपा के घोषित दान का कुल हिस्सा 88 प्रतिशत है। कांग्रेस 1,994 दान से 281.48 करोड़ रुपये के चंदे के साथ दूसरे स्थान पर रही जो भाजपा से काफी नीचे है।
बाकी पार्टियां का हाल
आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीईपी) ने कम राशि की जानकारी दी, जबकि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने एक बार फिर 20,000 रुपये की सीमा से ऊपर शून्य दान की घोषणा की, जो पिछले 18 वर्षों से इसके दाखिल किए गए आंकड़ों के अनुरूप है।
पिछले साल से कई गुणा बढ़ा बीजेपी का चंदा
भाजपा को मिलने वाला चंदा वित्त वर्ष 2022-23 के 719.858 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2023-24 में 2,243.94 करोड़ रुपये हो गया, जो 211.72 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इसी तरह, कांग्रेस को मिलने वाला दान वित्त वर्ष 2022-23 में 79.924 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2023-24 में 281.48 करोड़ रुपये हो गया, जो 252.18 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

'बीते कई दशकों से आतंकवाद से पीड़ित हैं, दुनिया को बताएंगे', अमेरिका रवाना होने से पहले शशि थरूर का बड़ा बयान

पाकिस्तान को एक और झटका! 23 जून तक बढ़ा NOTAM; इंडियन एयर स्पेस में नहीं आ सकेंगे PAK के विमान

'ऑफिस बाद में खुल जाएगा, पहले जान बचाओ'...भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद पाकिस्तानी कमांडर हो गया था फरार

NSA अजित डोभाल अगले हफ्ते जाएंगे रूस, भारत-पाक तनाव के बीच होगा दौरा- सूत्र

आईपीएल के नाम पर लोग कर रहे सट्टेबाजी, खेल रहे हैं ऑनलाइन जुआ...सुप्रीम कोर्ट ने क्यों की अहम टिप्पणी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited