होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

बीजेपी सरकार ने अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया, 2000 के गायब नोटों पर कांग्रेस का सवाल

नोटबंदी के 6 साल पूरा होने पर कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि सही मायनों में अर्थव्यवस्था को नष्ट करने की बरसी है।

gaurav ballabhgaurav ballabhgaurav ballabh

गौरव बल्लभ, कांग्रेस प्रवक्ता

नोटबंदी की छठी बरसी पर कांग्रेस ने केंद्र से पूछा कहां गायब हो गया 4 लाख करोड़ से अधिक मूल्य के 2000 के नोट? मोदी सरकार से श्वेत पत्र समेत कांग्रेस के 4 सवाल और मांग की. आज नोटबंदी को छह साल हो गए..केंद्र सरकार को इस फैसले के एक बार फिर कांग्रेस ने कटघरे में खड़ा किया। 8 नवंबर, 2016 के शब्द याद होंगे आपको। रूह कांप जाती हैं। भारत की अर्थव्यवस्था को नष्ट करने की छठी बरसी है। नोटबंदी की नही बल्कि अर्थव्यवस्था को नष्ट करने की बरसी है।

'8 नवंबर को संगठित लूट'

आजाद हिंदुस्तान में सबसे बड़ी संगठित लूट 8 नवम्बर को सरकार के द्वारा की गई। कैशलेश के बाद लेस कैश पर आएं। पिछले 6 साल में 72 फीसदी कैश सर्कुलेशन बढ़ा है।17 लाख करोड़ कैश से बढ़कर 30 लाख करोड़ का कैश सर्कुलेशन बढ़ गया है।भ्रष्टाचार में भारत की रैंकिंग बढ़ गई है। 79 नंबर से बढ़कर 85 तक पहुंच गई है।रिजर्व बैंक के आंकड़े के मुताबिक 500 रुपए के नोट में 102 प्रतिशत और 2000 के नोट में 55% की बढ़ोतरी 2021-22 में हुई है।

End Of Feed