मेरे खिलाफ झूठ फैला रही है बीजेपी- अमेरिका में सिख वाले बयान पर वीडियो के साथ सामने आए राहुल गांधी, दी सफाई

अमेरिका में सिख समुदाय को लेकर दिए गए एक बयान को लेकर राहुल गांधी को बीजेपी घेर रही है। उसके सांसद राहुल गांधी पर हमला बोल रहे हैं, आतंकी तक कह चुके हैं। अब राहुल गांधी ने इसी को लेकर बीजेपी पर पलटवार किया है।

अमेरिका में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी

मुख्य बातें
  • राहुल गांधी की सिखों वाले बयान पर सफाई
  • वीडियो जारी कर पेश की सफाई
  • सिख समुदाय से पूछा सवाल
कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने अपने उस बयान को लेकर बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है, जिसे भाजपा सिखों के विरोधी बता रही थी। बीजेपी के एक सांसद ने तो राहुल गांधी को आतंकी भी कह दिया था। अमेरिका से भारत वापस आने के बाद राहुल गांधी ने अपने उस बयान का पूरा वीडियो जारी करते हुए अपनी सफाई पेश की है। राहुल गांधी ने कहा कि उनके बयान को लेकर बीजेपी झूठ फैला रहा है।

राहुल गांधी ने सिख समाज से पूछा सवाल

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा- "भाजपा अमेरिका में मेरी टिप्पणियों के बारे में झूठ फैला रही है। मैं भारत और विदेश में रहने वाले हर सिख भाई-बहन से पूछना चाहता हू - क्या मैंने जो कहा है उसमें कुछ गलत है? क्या भारत ऐसा देश नहीं होना चाहिए जहां हर सिख - और हर भारतीय - बिना किसी डर के अपने धर्म का पालन कर सके? हमेशा की तरह, भाजपा झूठ का सहारा ले रही है। वे मुझे चुप कराने के लिए बेताब हैं क्योंकि वे सच बर्दाश्त नहीं कर सकते। लेकिन मैं हमेशा उन मूल्यों के लिए बोलूंगा जो भारत को परिभाषित करते हैं: विविधता में हमारी एकता, समानता और प्रेम"
End Of Feed