BJP समझ गई है, गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की दौड़ में AAP आगे है, राघव चड्ढा का दावा
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और गुजरात प्रदेश के सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने कहा कि गुजरात में लोगों को मुफ्त बिजली नहीं मिली, मोहल्ला क्लीनिक नहीं बने, 24 घंटे बिजली नहीं, 24 घंटे पानी नहीं, मुफ्त ऑपरेशन नहीं, गरीबों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा नहीं है।
आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रदेश के सह-प्रभारी राघव चड्ढा
- राघव चड्ढा ने कहा कि किसानों को बिजली की समस्या, पानी की समस्या, जंगली जानवरों की समस्या और MSP मूल्य नहीं मिलने जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
- उन्होंने कहा कि गुजरात में लोगों को मुफ्त बिजली नहीं मिली, मोहल्ला क्लीनिक नहीं बने, 24 घंटे बिजली नहीं, 24 घंटे पानी नहीं, मुफ्त ऑपरेशन नहीं, गरीबों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा नहीं है।
- उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब के लोगों ने दशकों पुरानी पारंपरिक पार्टियों को उखाड़ फेंका और नई राजनीतिक पार्टी आम आदमी पार्टी को मौका दिया, अब गुजरात की बारी है।
अहमदाबाद/अमरेली/गुजरात: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और गुजरात प्रदेश के सह-प्रभारी राघव चड्ढा जी ने एक अहम मुद्दे पर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि अमरेली जिले में पिछले 27 सालों में भाजपा की अहंकारी सरकार ने एक भी हाईस्कूल नहीं बनाया, एक भी कॉलेज नहीं बनाई, एक भी सिविल हॉस्पिटल नहीं बनाई और ऐसा लगता है कि अमरेली जिले को जानबूझकर पिछड़ा रखा गया। आज अमरेली की हालत यह है कि, अगर किसी आदमी को एक्स-रे करवाना है तो उसको राजकोट जाना पड़ता है। पानी की भयंकर समस्या है। तीन-चार दिन में 1 बार पानी आता है और कभी भी आता है। इसका कोई निर्धारित समय नहीं है। इसके साथ-साथ अमरेली एक ऐसा जिला है, जहां की आबादी साल दर साल घटती जा रही है। क्योंकि अमरेली के लोग अमरेली से पलायन करके दूसरी जगह जा रहे हैं। अमरेली में ना कोई इंडस्ट्री है और ना ही रोजगार है।
अमरेली जिले में गुजरात को और देश को काफी सारे विधायक सांसद ,और मंत्री दिए हैं। लेकिन इन नेताओं ने अमरेली जिले को कुछ नहीं दिया। सौराष्ट्र के साथ भाजपा की 27 साल पुरानी सरकार ने हमेशा सौतेला व्यवहार किया है, लेकिन आने वाले समय में अरविंद केजरीवाल जी की आम आदमी पार्टी की सरकार इस सौतेले पल को दूर करके सौराष्ट्र में विकास के कार्य करेगी। यहां पर किसानों को भी काफी समस्या है जैसे कि बिजली की समस्या, पानी की समस्या, जंगली जानवरों की समस्या और एमएसपी का दाम ना मिलना। इन सब समस्याओं ने लोगों का सामान्य जीवन हिला कर रख दिया है। इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर अमरेली के लोगों के साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ है। यहां पर सड़क की जगह हर जगह गड्ढे नजर आते हैं।
अमरेली के साथ हमेशा पीछे रखा गया है और लोगों से बातचीत करके अमरेली की जनता को इतना आश्वस्त करना चाहता हूं कि जैसे दिल्ली और पंजाब के लोगों ने दशकों पुरानी पारंपरिक पार्टियों को उखाड़ फेंका और नई राजनीतिक पार्टी आम आदमी पार्टी को मौका दिया, इसी तरह आप भी अरविंद केजरीवाल जी को एक मौका दें। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आप एक बार नहीं बल्कि बार-बार आम आदमी पार्टी को वोट देंगे, ऐसा काम हम अमरेली जिले और पूरे सौराष्ट्र में करके दिखाएंगे। भाजपाने ने सौतेला सौराष्ट्र बनाया लेकिन हम 'अपना सौराष्ट्र' बनाएंगे।
अगर आप आंकड़ों पर गौर करें तो आपको पता चलेगा कि, गुजरात में पिछले 27 साल से भाजपा की सरकार है और 27 साल पहले करीब 35 साल कांग्रेस की सरकार थी। यानी गुजरात की जनता ने कांग्रेस को 35 साल और भाजपा को 27 साल दिए। यानी इसका अर्थ यह है की पिछले 62 सालों से ये दोनों पार्टियां मिलकर गुजरात को बर्बाद कर रही हैं। इन लोगों को बार बार मौके दिए गए लेकिन उन्होंने अमरेली जिले और गुजरात के लिए कुछ नहीं किया। न लोगों का जीवन सुधरा है, न लोगों को मुफ्त बिजली मिली, न गुजरात में मोहल्ला क्लीनिक बने, न 24 घंटे बिजली मिलती है, न 24 घंटे पानी मिलता है, न कोई ऑपरेशन मुफ्त में होता है, न किसी बुजुर्ग को मुफ्त में तीर्थ यात्रा कराई जाती है।
यदि पिछले 62 वर्षों से ये पार्टियां आपके जीवन को बेहतर नहीं बना सकी और गरीबी को नहीं मिटा सकी, तो वे आने वाले दिनो में भी ऐसा नहीं कर पाएंगे। तो गुजरात की जनता से मेरा निवेदन है कि अगर आपने कांग्रेस को 35 साल और भाजपा को 27 साल दिए हैं तो अब सिर्फ पांच साल अरविंद केजरीवाल जी को देकर देखीए। अगर आपको पांच साल में हमारा काम पसंद नहीं आया तो पांच साल बाद हमें वोट नहीं देना। लेकिन अभी के लिए आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल जी को एक मौका दे कर देखो। दिल्ली की जनता ने दिल्ली में 15 साल पुरानी सरकार को हटाकर आम आदमी पार्टी को मौका दिया और पंजाब की जनता ने 50 साल पुरानी कांग्रेस और अकाली दल की सरकार को उखाड़ फेंका और आम आदमी पार्टी को मौका दिया। तो अब इसी तरह गुजरात के लोग कांग्रेस और भाजपा के 62 साल के शासन को उखाड़ फेंक दे और आम आदमी पार्टी को एक मौका दे।
मैं सीए हूं मुझे आंकड़ों की समझ है। मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि गुजरात की भ्रष्ट सरकार ने गुजरात को साढ़े तीन लाख करोड़ के कर्ज में जकड़ रखा है। गुजरात की जनता को जितनी व्यापार की समज है उतनी समज किसी को नहीं है। यहां की आबोहवा में व्यापार है। गुजराती लोंग घाटे के कारोबार को भी मुनाफे में बदल देते हैं लेकिन गुजरात के भ्रष्ट नेताओं ने मुनाफाखोरी करने वाली सरकार को कर्जदार बना दिया है। गुजरात की कुल आबादी साढ़े छह करोड़ है और साढ़े तीन लाख करोड़ का कर्ज है, इसलिए कहा जा सकता है कि प्रति व्यक्ति 58 हजार का कर्ज है। गुजरात में एक बच्चा पैदा होते ही उन पर 58 हजार का कर्ज बढ़ जाता है। मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि गुजरात को फिर से कर्ज मुक्त करने का मौका अरविंद केजरीवाल जी को दें।
आप देखिए कि गुजरात में आम आदमी पार्टी जहां भी अपने पोस्टर, बैनर लगाती है, वहां भाजपा पुलिस या स्थानीय प्रशासन की मदद से उन्हें फाड़ देती है। भाजपा कांग्रेस के बैनर नहीं फाड़ रही है, केवल आम आदमी पार्टी के बैनर फाड़ रही है और दूसरी ओर, भाजपा के लोग हर गली, हर गली में आम आदमी पार्टी के खिलाफ पोस्टर लगा रहे हैं। भाजपा के लोग कांग्रेस के खिलाफ होर्डिंग, पोस्टर, बैनर नहीं लगाते। भाजपा के लोग इन दिनों कांग्रेस के लोगों को गालीया भी नहीं दे रहे हैं और न ही उनके खिलाफ कोई बयान दे रहे हैं। वे केवल आम आदमी पार्टी के ही खिलाफ बयान देती है तो ऐसा लगता है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं का भूत रात को भी भाजपा को डराता है।
भाजपा इतनी डरी हुई है कि उन्होंने हमारे बैनर, पोस्टर फाड़ दिए, हमारे नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज करवाई, आम आदमी पार्टी द्वारा बनाए गए गणेश पंडाल को गिरा दिया और उस इमारत को बुलडोजर से उड़ा दिया जहां 'आप' की सभाएं होती हैं। संभव है कि भाजपा के लोग इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद अमरेली सर्किट हाउस पर बुलडोजर चला दें। भाजपा को एहसास हो गया है कि 2022 के विधानसभा चुनाव की रेस में आम आदमी पार्टी भाजपा से आगे निकल गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
बिहार के बेतिया में 'जहरीली शराब' पीने से सात लोगों की मौत, जांच के आदेश
Sambhal Violence: पुलिस ने 10 और लोगों को किया गिरफ्तार, अब तक 70 पर कसा शिकंजा
'सैफ अली पर हमले में बांग्लादेशी घुसपैठिए के शामिल होने की बात जानकर केजरीवाल हैं चुप', भाजपा का तंज
RG Kar Rape Murder:'...उसे फांसी पर लटका दो' दोषी संजय रॉय की मां बोलीं, 'मैं अकेले रोऊंगी', लेकिन 'कोई आपत्ति नहीं'-Video
जम्मू कश्मीर के सोपोर में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों का एनकाउंटर, तलाशी अभियान के दौरान घेरे में लिए गए आतंकी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited