BJP समझ गई है, गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की दौड़ में AAP आगे है, राघव चड्ढा का दावा

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और गुजरात प्रदेश के सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने कहा कि गुजरात में लोगों को मुफ्त बिजली नहीं मिली, मोहल्ला क्लीनिक नहीं बने, 24 घंटे बिजली नहीं, 24 घंटे पानी नहीं, मुफ्त ऑपरेशन नहीं, गरीबों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा नहीं है।

आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रदेश के सह-प्रभारी राघव चड्ढा

मुख्य बातें
  • राघव चड्ढा ने कहा कि किसानों को बिजली की समस्या, पानी की समस्या, जंगली जानवरों की समस्या और MSP मूल्य नहीं मिलने जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
  • उन्होंने कहा कि गुजरात में लोगों को मुफ्त बिजली नहीं मिली, मोहल्ला क्लीनिक नहीं बने, 24 घंटे बिजली नहीं, 24 घंटे पानी नहीं, मुफ्त ऑपरेशन नहीं, गरीबों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा नहीं है।
  • उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब के लोगों ने दशकों पुरानी पारंपरिक पार्टियों को उखाड़ फेंका और नई राजनीतिक पार्टी आम आदमी पार्टी को मौका दिया, अब गुजरात की बारी है।

अहमदाबाद/अमरेली/गुजरात: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और गुजरात प्रदेश के सह-प्रभारी राघव चड्ढा जी ने एक अहम मुद्दे पर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि अमरेली जिले में पिछले 27 सालों में भाजपा की अहंकारी सरकार ने एक भी हाईस्कूल नहीं बनाया, एक भी कॉलेज नहीं बनाई, एक भी सिविल हॉस्पिटल नहीं बनाई और ऐसा लगता है कि अमरेली जिले को जानबूझकर पिछड़ा रखा गया। आज अमरेली की हालत यह है कि, अगर किसी आदमी को एक्स-रे करवाना है तो उसको राजकोट जाना पड़ता है। पानी की भयंकर समस्या है। तीन-चार दिन में 1 बार पानी आता है और कभी भी आता है। इसका कोई निर्धारित समय नहीं है। इसके साथ-साथ अमरेली एक ऐसा जिला है, जहां की आबादी साल दर साल घटती जा रही है। क्योंकि अमरेली के लोग अमरेली से पलायन करके दूसरी जगह जा रहे हैं। अमरेली में ना कोई इंडस्ट्री है और ना ही रोजगार है।

अमरेली जिले में गुजरात को और देश को काफी सारे विधायक सांसद ,और मंत्री दिए हैं। लेकिन इन नेताओं ने अमरेली जिले को कुछ नहीं दिया। सौराष्ट्र के साथ भाजपा की 27 साल पुरानी सरकार ने हमेशा सौतेला व्यवहार किया है, लेकिन आने वाले समय में अरविंद केजरीवाल जी की आम आदमी पार्टी की सरकार इस सौतेले पल को दूर करके सौराष्ट्र में विकास के कार्य करेगी। यहां पर किसानों को भी काफी समस्या है जैसे कि बिजली की समस्या, पानी की समस्या, जंगली जानवरों की समस्या और एमएसपी का दाम ना मिलना। इन सब समस्याओं ने लोगों का सामान्य जीवन हिला कर रख दिया है। इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर अमरेली के लोगों के साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ है। यहां पर सड़क की जगह हर जगह गड्ढे नजर आते हैं।

End Of Feed