'कांग्रेस-चीन भाई-भाई', राहुल गांधी के बयान पर भड़की BJP, हिमंत बिस्वा बोले- विदेशी जमीन पर अपने ही हमें निशाना बना रहे

Rahul Gandhi Cambridge: राहुल गांधी इन दिनों लंदन में हैं जहां उन्होंने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के कई कार्यक्रमों में भाग लिया है। इन्हीं कार्यक्रमों के दौरान राहुल गांधी ने चीन को लेकर जो बयान दिया है, उस पर भाजपा भड़क गई है और कांग्रेस पर पलटवार कर रही है। राहुल ने पेगासस से लेकर चीन तक के मामलों पर इन कार्यक्रमों में BJP पर कई आरोप लगाए हैं।

rahul gandhi china Cambridge

राहुल गांधी के चीन वाले बयान पर BJP का पलटवार (Twitter & BCCL)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Rahul Gandhi Cambridge: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के चीन वाले बयान पर बीजेपी पूरी तरह से भड़की दिख रही है। इस बयान को लेकर बीजेपी के कई नेता राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमलावर रुख अपनाए दिख रहे हैं। असम के सीएम हिमंत बिस्वा शर्मा ने कहा कि विदेशी जमीन पर अपने ही हमें निशाना बना रहे हैं।

क्या कहा राहुल ने

राहुल गांधी ने ब्रिटेन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से अमेरिकी व्यक्तिगत स्वतंत्रता को महत्व देते हैं, वैसे ही चीनी सद्भाव को महत्व देते हैं। व्यक्तिगत स्वतंत्रता चीन के विचार के केंद्र में नहीं है, उनका विचार समाज के सद्भाव में होने के बारे में अधिक है। राहुल गांधी ने कहा कि चीन ने गृह युद्ध देखा है, लेकिन चीन अब उर्जा की बात करता है। राहुल गांधी के इस बयान को लेकर एक वीडिय भी वायरल हो रहा है, जिसे बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ट्वीट किया है।

बीजेपी का पलटवार

राहुल गांधी के इसी बयान को लेकर बीजेपी हमलावर हो गई है। बीजेपी ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है- "कांग्रेस-चीन भाई-भाई"। वहीं असम के सीएम हिमंत बिस्वा शर्मा ने ट्वीट करके कहा- "पहले विदेशी एजेंट हमें निशाना बनाते हैं! फिर विदेश जमीन पर अपने ही हमें निशाना बना रहे हैं। कैम्ब्रिज में राहुल गांधी का भाषण कुछ और नहीं बल्कि पीएम मोदी को निशाना बनाने की आड़ में विदेशी धरती पर हमारे देश को बदनाम करने का एक बेशर्म प्रयास है।"

कई मुद्दों पर राहुल ने घेरा

बता दें कि राहुल गांधी ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी सरकार को कई मामलों पर घेरा है। जिसमें पेगासस से लेकर लोकतंत्र पर हमले को लेकर कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार को घेरा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited