नए साल पर चुनावी मोड में BJP, पार्टी मुख्यालय पर आज बड़ी बैठक, लोकसभा चुनाव एवं राम मंदिर पर मंथन

BJP Meeting today: इस बैठक में पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए अपने चुनावी कैम्पेन पर चर्चा करेगी और उसका खाका खींचेगी। सूत्रों का कहना है कि बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हो सकती है और जिन्हें टिकट मिलना तय माना जा रहा है उनके नामों की घोषणा भी हो सकती है।

BJP Meeting today: नए साल की शुरुआत होते ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) पूरी तरह चुनावी मोड में आ गई है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में अपनी सरकार बनाने के बाद भाजपा का उत्साह एवं जोश चरम पर है। वह अब लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में पूरी तरह जुट गई है। लोकसभा चुनावों की तैयारी को लेकर मंगलवार को नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में भाजपा की बड़ी बैठक हो रही है। इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल, तरुण चुग, विनोद तावड़े हिस्सा लेंगे। भूपेंद्र यादव और असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा भी इस बैठक में शामिल होंगे।

हो सकती है उम्मीदवारों के नामों की घोषणा

इस बैठक में पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए अपने चुनावी कैम्पेन पर चर्चा करेगी और उसकी रणनीति बनाएगी। सूत्रों का कहना है कि बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हो सकती है और जिन्हें टिकट मिलना तय माना जा रहा है उनके नामों की घोषणा भी हो सकती है।

राम मंदिर पर दूसरी बड़ी बैठक

दूसरी बैठक राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर होगी। इस बैठक में 22 जनवरी के बाद राम मंदिर आंदोलन से जुड़े उन लोगों को अयोध्या लाने और राम लला के दर्शन कराने की तैयारी है जो प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शरीक नहीं हो पाएंगे। हर जिले से तीन से चार हजार लोगों को अयोध्या लाने और उनके रहने एवं खाने-पीने का प्रबंध करने की जिम्मेदारी पार्टी नेताओं को सौंपी जाएगी।

End Of Feed