उद्धव ठाकरे बोले- ​भाजपा कर रही सत्ता जिहाद, अमित शाह को बताया अहमद शाह अब्दाली का राजनीतिक वंशज

उद्धव ठाकरे ने शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में विभाजन का हवाला देते हुए भाजपा पर पार्टियों को तोड़ने का आरोप लगाया। साथ ही अमित शाह पर भी हमला बोला।

उद्धव ठाकरे का बीजेपी पर निशाना

Uddhav Thackeray Attacks BJP: प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी पर सरकार बनाने के लिए राजनीतिक दलों को तोड़कर सत्ता जिहाद में लिप्त होने का आरोप लगाया। केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा ठाकरे पर औरंगजेब फैन क्लब का प्रमुख होने की टिप्पणी का जवाब देते हुए शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ने शाह पर पानीपत की लड़ाई में मराठों को हराने वाले अफगान शासक अहमद शाह अब्दाली के राजनीतिक वंशज होने का भी आरोप लगाया।

उद्धव ठाकरे ने शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में विभाजन का हवाला देते हुए भाजपा पर पार्टियों को तोड़ने का आरोप लगाया। पुणे में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा, अगर मुसलमान हमारे साथ हैं और हम उन्हें अपना हिंदुत्व समझाते हैं, तो हम (भाजपा के अनुसार) औरंगजेब फैन क्लब हैं। और आप जो कर रहे हैं वह सत्ता जिहाद है। उन्होंने ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन’ योजना को लेकर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा और उस पर रेवड़ियां देकर मतदाताओं को रिश्वत देने का आरोप लगाया।

वाझे का आरोप फडणवीस की नई चाल: अनिल देशमुख

वहीं, महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) नेता अनिल देशमुख ने शनिवार को दावा किया कि मुंबई पुलिस के बर्खास्त अधिकारी सचिन वाझे द्वारा उनके खिलाफ रिश्वत लेने का हालिया आरोप लगाया जाना उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की एक नई चाल है। वाझे एंटीलिया बम कांड और ठाणे के व्यवसायी मनसुख हिरन की हत्या के मामले में आरोपी है। वाझे वर्तमान में नवी मुंबई के तलोजा केंद्रीय कारागार में बंद है। खबरों के मुताबिक, वाझे ने देशमुख के खिलाफ रिश्वत लेने के अपने आरोप को दोहराया है।

End Of Feed