'CM केजरीवाल के खिलाफ खतरनाक साजिश कर रही है BJP', आम आदमी पार्टी ने फिर लगाए ये 5 गंभीर आरोप

AAP Slams BJP: आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि इंसुलिन और चिकित्सक के परामर्श से वंचित कर सीएम अरविंद केजरीवाल को 'धीमी मौत' की ओर धकेला जा रहा है। आप के कई नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये दावा किया है कि दिल्ली के बेटे अरविंद केजरीवाल की जान को खतरा है।

आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर लगाया गंभीर आरोप।

Delhi News: आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इंसुलिन और चिकित्सक के परामर्श से वंचित रखकर तिहाड़ जेल में उन्हें ‘धीमी मौत’ की ओर धकेला जा रहा है। पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस में कहा कि टाइप-2 मधुमेह से पीड़ित केजरीवाल इंसुलिन दिए जाने और अपने पारिवारिक चिकित्सक से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बात कराए जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन जेल प्रशासन उनके अनुरोध को स्वीकार नहीं कर रहा।

'दिल्ली के बेटे Arvind Kejriwal की जान को खतरा!'

'अरविंद केजरीवाल जी की धीरे-धीरे हत्या की जा रही है'

भारद्वाज ने जेल में मुख्यमंत्री के रक्त शर्करा स्तर का हवाला देते हुए कहा, 'मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ कहना चाहता हूं कि केजरीवाल को धीमी मौत देने की साजिश की जा रही है।' उन्होंने केजरीवाल को इंसुलिन देने से कथित तौर पर इनकार करने के लिए तिहाड़ प्रशासन, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), केंद्र सरकार और दिल्ली के उपराज्यपाल की भी आलोचना की और कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री पिछले 20-22 साल से मधुमेह से पीड़ित हैं।

केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय पर जेल में उनके आहार को लेकर ‘संकीर्ण’ सोच रखने और राजनीति करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को एक अदालत के समक्ष कहा था कि उन्होंने जो खाना खाया वह उनके चिकित्सक द्वारा तैयार किए गए आहार चार्ट के अनुरूप था। उन्होंने जेल में उन्हें इंसुलिन दिए जाने का अनुरोध किया।

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed