BJP हमारी अजान की दुश्मन- बदरुद्दीन अजमल की मुस्लिमों को नसीहत, कहा- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान घर पर रहें

असम के बागबोर के कदमतला में एक मदरसे के शिलान्यास समारोह में बोलते हुए अजमल ने विवादित बयान देते हुए कहा कि बीजेपी मुसलमानों की सबसे बड़ी दुश्मन है, इसलिए मुस्लिम समुदाय के लिए बेहतर है कि वे किसी भी तरह के कार्यक्रम से दूर रहें।

एआईयूडीएफ प्रमुख और सांसद बदरुद्दीन अजमल (फोटो- mbadruddinajmal)

अयोध्या में इस समय राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां चल रही हैं। देश भर में जश्न का माहौल है। इसी बीच एआईयूडीएफ (AIUDF) प्रमुख और सांसद बदरुद्दीन अजमल ने एक अलग ही राग छेड़ दिया है। मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने बीजेपी को मुसलमानों का दुश्मन बताते हुए कहा है कि मुस्लिमों को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान ट्रेन की यात्रा से बचना चाहिए। उन्हें घर पर ही रहना चाहिए।

बीजेपी को बताया मुस्लिमों का दुश्मन

असम के बागबोर के कदमतला में एक मदरसे के शिलान्यास समारोह में बोलते हुए अजमल ने विवादित बयान देते हुए कहा कि बीजेपी मुसलमानों की सबसे बड़ी दुश्मन है, इसलिए मुस्लिम समुदाय के लिए बेहतर है कि वे किसी भी तरह के कार्यक्रम से दूर रहें। 20-25 जनवरी तक ट्रेन, बस, कार आदि में यात्रा की योजना बनाएं, जब भगवान राम की मूर्ति गर्भ गृह में रखी जाएगी।

End of Article
शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें

Follow Us:
End Of Feed