BJP वॉशिंग मशीन है ...अजित पवार की बगावत के बाद AIMIM नेता वारिस पठान का तंज

Maharashtra Political Crisis: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) नेता वारिस पठान ने कहा, भारतीय जनता पार्टी एक वॉशिंग मशीन है, जो कोई भी इसमें जाता है, उसे अपने गलत कामों से क्लीन चिट मिल जाती है।

AIMIM नेता वारिस पठान

Maharashtra Political Crisis: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP)के नेता अजित पवार की बगावत के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) नेता वारिस पठान ने तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि एनसीपी अब महाराष्ट्र में भाजपा की 'बी टीम' बन गई है। वारिस पठान ने कहा, अजित पवार फिर से देवेंद्र फडणवीस के पास गए, 30 विधायक उनके साथ थे। ये लोग सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा, हो सकता है शरद पवार भी यही चाहते हों।

वारिस पठान यहीं नहीं रुके। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर भी निशाना साधा। कहा, भाजपा एक वॉशिंग मशीन है, जो कोई भी इसमें जाता है, उसे अपने गलत कामों से क्लीन चिट मिल जाती है। AIMIM प्रवक्ता ने कहा, अब 70 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का क्या होगा? पीएम मोदी ने दो दिन पहले कहा था कि एनसीपी सबसे भ्रष्ट पार्टी है। महाराष्ट्र के लोग सब देख रहे हैं।

सुप्रिया सुले बोलीं- नहीं बदलेगा रिश्ता

अजित पवार के एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल होने के बाद एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जो कुछ भी हुआ वह दर्दनाक है। शरद पवार ने सभी के साथ एक परिवार की तरह व्यवहार किया और वह हमारे वरिष्ठ नेता हैं, मुझे नहीं लगता कि उनके बयान के बाद बोलना सही होगा। उन्होंने आगे कहा, अजित पवार का यह कदम उनका अपना फैसला है। अजित पवार के साथ मेरा रिश्ता नहीं बदलेगा, वह हमेशा मेरे बड़े भाई रहेंगे। हम पार्टी का पुनर्निर्माण करेंगे।

End Of Feed