होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

BJP ने सांसदों को जारी किया व्हिप, लोकसभा में लागू होगा गिलोटिन; जानें पूरा मामला

लाकसभा में शुक्रवार को बजट पास कराया जाएगा। इसके लिए बीजेपी ने सांसदों के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है। वहीं लोकसभा में भी गिलोटिन लागू होगा।

modi amit shah ptimodi amit shah ptimodi amit shah pti

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह

बीजेपी ने कल यानि कि शुक्रवार (20 मार्च 2025) के लिए सांसदों को व्हिप जारी किया है। यानि कल बीजेपी सांसदों को संसद में उपस्थित रहना अनिवार्य होगा, ऐसा तब किया जाता है, जब सरकार कोई महत्वपूर्ण बिल पास कराना चाहती है। अब बीजेपी के इस व्हिप को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है, आखिर बीजेपी ने ऐसा क्यों किया, क्या सरकार कोई बड़ा विधेयक लाने की तैयारी में है?

ये भी पढ़ें- ढीली पड़ गई बांग्लादेश की ऐंठ, भारत से बोला- मोहम्मद यूनुस की एक बैठक PM मोदी के साथ करा दें

बीजेपी ने क्यों जारी किया व्हिप

इस सवाल का जवाब है कि कल यानि कि बजट लोकसभा में पास होगा। आमतौर पर बजट पास कराने से पहले सत्ताधारी पार्टी व्हिप जारी कर सांसदों को अलर्ट करती रही है। भाजपा ने सभी लोकसभा सांसदों को बजट पारित करने के लिए सदन में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है। भाजपा ने सभी लोकसभा सांसदों को बजट पारित करने के लिए कल लोकसभा में उपस्थित रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है।

End Of Feed