केजरीवाल के 'शीशमहल' पर AAP के खिलाफ BJP ने चलाया कैंपेन, नाम दिया- भ्रष्टाचार का राजमहल

Operation Sheeshmahal: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि selfie with भ्रष्टाचार का राजमहल का यह अभियान केजरीवाल की असलियत को पूरी दिल्ली के सामने उजागर करने में कारगर साबित होने वाला है।

केजरीवाल के 'शीशमहल' पर AAP के खिलाफ BJP का कैंपेन

मुख्य बातें
  • केजरीवाल के अधिकारिक आवास को लेकर बीजेपी का बड़ा हमला
  • आम आदमी पार्टी के खिलाफ बीजेपी ने शुरू किया कैंपेन
  • दिल्ली की सभी विधानसभाओं में चलेगा बीजेपी का कैंपेन
Operation Sheeshmahal: केजरीवाल के 'शीशमहल' को लेकर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ नया कैंपेन लॉन्च किया है। जिसका नाम सेल्फी विद 'भ्रष्टाचार का राजमहल' दिया गया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि हमने एक राजमहल का मॉडल तैयार किया है। इस मॉडल को 70 विधानसभाओं में ले जाया जाएगा और जनता को बताया जाएगा कि उनके टैक्स का पैसा किस तरीके से अरविंद केजरीवाल ने अपने घर के रिनोवेशन के नाम पर खर्च किया है। लोगों की इच्छा है कि अरविंद केजरीवाल का राजमहल वह देखना चाहते हैं और एक बार उस घर के सामने सेल्फी लेना चाहते हैं। इसी को देखते हुए हमने एक मॉडल तैयार किया और हर विधानसभा जाकर जो जनता सेल्फी लेना चाहती है तो इस मॉडल के साथ सेल्फी ले सकती और ये कैंपेन दो से तीन महीने तक चलेगा।

केजरीवाल पर आरोप

सचदेवा ने आगे कहा कि इस भव्य राजमहल बनाने में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद का पर्दाफाश करने के लिए इस अभियान की शुरुआत की गई है। भाजपा नेताओं ने इस अभियान में केजरीवाल के प्रतीकात्मक शीशमहल के साथ सेल्फी लेकर उनके द्वारा किए गए भ्रष्टाचार का उजागार किया।वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि selfie with भ्रष्टाचार का राजमहल का यह अभियान केजरीवाल की असलियत को पूरी दिल्ली के सामने उजागर करने में कारगर साबित होने वाला है। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने जनता की गाढ़ी कमाई का 52 करोड़ रुपये अपने शीशमहल में खर्च कर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया है।
End Of Feed