'दिल्ली की राबड़ी देवी...', बीजेपी का AAP के खिलाफ पोस्टर वार, कहा- लोग केजरीवाल के 'शीश महल' की झलक भी देखें-Video
BJP Poster War against AAP: राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच पोस्टर वार जारी है, बीजेपी ने पोस्टर लगाए हैं जिसमें सुनीता केजरीवाल की तस्वीर दिख रही है और उस पर लिखा है 'दिल्ली की राबड़ी देवी', वहीं BJP ने केजरीवाल के घर के पास 'शीशमहल- करप्शन का अड्डा' का बोर्ड लगा दिया है।
AAP और BJP के बीच तकरार सड़कों पर
- बीजेपी ने केजरीवाल के सरकारी निवास के पास- 'शीशमहल-करप्शन का अड्डा' नाम का बोर्ड लगा दिया
- पूर्वी दिल्ली में सुनीता केजरीवाल की तस्वीर दिख रही है और उस पर लिखा है 'दिल्ली की राबड़ी देवी'
- बीजेपी का कहना है- लोग इंडिया गेट और अन्य स्मारकों की तरह भ्रष्टाचार के केंद्र शीश महल को देखने आएं
BJP Poster War against AAP: आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी (BJP) के बीच तकरार सड़कों पर हैं और दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर वार करने का कोई भी मौका नहीं गंवा रहे हैं, अब दोनों के बीच पोस्टर वॉर जारी (BJP Poster War against AAP) है, वहीं दिल्ली बीजेपी ने मुख्यमंत्री केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल पर पोस्टर के माध्यम से तंज कसा है इसे लेकर पूर्वी दिल्ली में पोस्टर लगा दिए हैं जिसमें सुनीता केजरीवाल की तस्वीर दिख रही है और उस पर लिखा है 'दिल्ली की राबड़ी देवी'
राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच पोस्टर वार जारी है, वहीं BJP ने केजरीवाल के घर के पास 'शीशमहल- करप्शन का अड्डा' का बोर्ड लगा दिया है।
लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान के तेज होने के बीच प्रदेश बीजेपी के नेताओं ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी निवास के पास एक बोर्ड लगा दिया जिस पर लिखा है, 'शीशमहल - करप्शन का अड्डा'
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि यहां सिविल लाइंस में मुख्यमंत्री के नये रंगरूप वाले बंगले के समीप यह बोर्ड लगाया गया क्योंकि यह 'महलनुमा घर' 'अवैध रूप से' तैयार किया गया है।
बीजेपी का कहना है- लोग इंडिया गेट और अन्य स्मारकों की तरह भ्रष्टाचार के केंद्र शीश महल को देखने आएं, वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि 'यह आवास ही कारण है कि सीएम केजरीवाल अपना पद नहीं छोड़ रहे हैं'
'दिल्ली के मुख्यमंत्री को कोई तोड़ नहीं सकता'
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने शनिवार शाम को पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन में पहला रोड शो किया। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल “शेर” हैं और कोई उन्हें तोड़ या झुका नहीं सकता।एक वाहन में सवार, सुनीता केजरीवाल पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के कोंडली क्षेत्र में मतदाताओं का हाथ जोड़कर अभिवादन करती नजर आईं।उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को जेल में डाल दिया गया क्योंकि उन्होंने स्कूल बनवाए, मुफ्त बिजली मुहैया कराई और मोहल्ला क्लिनिक खोले।
'जेल के ताले टूटेंगे, केजरीवाल छूटेंगे'
उन्होंने अपने पति को 'भारत मां का लाल' कहा और उन्होंने 'जेल का जवाब वोट से' का नारा लगाया।मुख्यमंत्री फिलहाल अब रद्द की जा चुकी आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। सुनीता केजरीवाल ने कहा, 'हम तानाशाही हटाने और लोकतंत्र बचाने के लिए वोट करेंगे। आपका मुख्यमंत्री 'शेर' है, उसे कोई तोड़ नहीं सकता।' जैसे ही सुनीता केजरीवाल का काफिला संकरी गलियों से गुजरा, बड़ी संख्या में आप समर्थक, दिल्ली के मुख्यमंत्री के कट-आउट और आम आदमी पार्टी के झंडे लेकर वहां इकट्ठा हो गए तथा 'जेल के ताले टूटेंगे, केजरीवाल छूटेंगे' जैसे नारे लगाए।रोड शो में सुरक्षाकर्मियों की भारी तैनाती और 'ड्रोन' का इस्तेमाल देखा गया।आप के गठबंधन सहयोगी कांग्रेस के स्थानीय नेता भी अपने समर्थकों के साथ रोड शो में शामिल हुए।
वहीं आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम के महापौर का चुनाव स्थगित किये जाने के खिलाफ शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: CBI का दावा, CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र; जानिए क्या है पूरा मामला
कौन हैं दीपिका देशवाल..., ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मिला 'विशेष आमंत्रण'
सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, रेस्टोरेंट में वेटर है आरोपी; कबूल लिया अपना जुर्म
किसान नेता डल्लेवाल ने चिकित्सा सहायता लेने पर जताई सहमति; प्रदर्शनकारी किसानों के साथ केंद्र सरकार 14 फरवरी को करेगी बैठक
आज की ताजा खबर Live 19 जनवरी-2025 हिंदी न्यूज़: सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, प्रदर्शनकारी किसानों के साथ 14 फरवरी को बैठक करेगी केंद्र सरकार, डल्लेवाल चिकित्सा सहायता लेने को राजी; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited