'दिल्ली की राबड़ी देवी...', बीजेपी का AAP के खिलाफ पोस्टर वार, कहा- लोग केजरीवाल के 'शीश महल' की झलक भी देखें-Video

BJP Poster War against AAP: राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच पोस्टर वार जारी है, बीजेपी ने पोस्टर लगाए हैं जिसमें सुनीता केजरीवाल की तस्वीर दिख रही है और उस पर लिखा है 'दिल्ली की राबड़ी देवी', वहीं BJP ने केजरीवाल के घर के पास 'शीशमहल- करप्शन का अड्डा' का बोर्ड लगा दिया है।

AAP और BJP के बीच तकरार सड़कों पर

मुख्य बातें

  1. बीजेपी ने केजरीवाल के सरकारी निवास के पास- 'शीशमहल-करप्शन का अड्डा' नाम का बोर्ड लगा दिया
  2. पूर्वी दिल्ली में सुनीता केजरीवाल की तस्वीर दिख रही है और उस पर लिखा है 'दिल्ली की राबड़ी देवी'
  3. बीजेपी का कहना है- लोग इंडिया गेट और अन्य स्मारकों की तरह भ्रष्टाचार के केंद्र शीश महल को देखने आएं

BJP Poster War against AAP: आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी (BJP) के बीच तकरार सड़कों पर हैं और दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर वार करने का कोई भी मौका नहीं गंवा रहे हैं, अब दोनों के बीच पोस्टर वॉर जारी (BJP Poster War against AAP) है, वहीं दिल्ली बीजेपी ने मुख्यमंत्री केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल पर पोस्टर के माध्यम से तंज कसा है इसे लेकर पूर्वी दिल्ली में पोस्टर लगा दिए हैं जिसमें सुनीता केजरीवाल की तस्वीर दिख रही है और उस पर लिखा है 'दिल्ली की राबड़ी देवी'

राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच पोस्टर वार जारी है, वहीं BJP ने केजरीवाल के घर के पास 'शीशमहल- करप्शन का अड्डा' का बोर्ड लगा दिया है।

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान के तेज होने के बीच प्रदेश बीजेपी के नेताओं ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी निवास के पास एक बोर्ड लगा दिया जिस पर लिखा है, 'शीशमहल - करप्शन का अड्डा'

End Of Feed