होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Wayanad Landslide: भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा के बिगड़े बोल, वायनाड त्रासदी के लिए 'गोहत्या' को ठहराया जिम्मेदार

BJP Leader Gyandev Ahuja on Wayanad Crisis: राजस्थान के पूर्व विधायक और सीनियर भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा ने दावा किया कि जहां भी गोहत्या होगी, ऐसी घटनाएं होती रहेंगी। ज्ञानदेव आहूजा ने वायनाड त्रासदी के लिए 'गोहत्या' को जिम्मेदार ठहराया है

BJP Leader Gyandev Ahuja on Wayanad CrisisBJP Leader Gyandev Ahuja on Wayanad CrisisBJP Leader Gyandev Ahuja on Wayanad Crisis

राजस्थान के पूर्व विधायक और सीनियर भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा

सीनियर भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा (Gyandev Ahuja) ने शनिवार को विवाद खड़ा कर दिया, जब उन्होंने वायनाड में भूस्खलन को केरल में गोहत्या की प्रथा (cow slaughter in kerala) से जोड़ा। राजस्थान के पूर्व विधायक ने दावा किया कि जहां भी गोहत्या होती है, वहां ऐसी घटनाएं होती रहेंगी। गौर हो कि 30 जुलाई को, मुंडाकाई, चूरलमाला और मेप्पाडी सहित वायनाड के कई गांवों में भूस्खलन हुआ।

राज्य सरकार के नवीनतम अपडेट के अनुसार, केरल के वायनाड भूस्खलन में मरने वालों की संख्या शनिवार को 358 तक पहुंच गई, बचाव दल मलबे के नीचे और ढह गए घरों में फंसे बचे लोगों की तलाश के लिए गहरे खोज रडार का इस्तेमाल कर रहे हैं।

End Of Feed