VIDEO: CM सुक्खू का चोरी हुआ समोसा जयराम ठाकुर ने खाया! हिमाचल के 'समोसा संग्राम' के बीच BJP ने कर ली पार्टी
Himachal Pradesh Samosa controversy: हिमाचल प्रदेश में समोसा विवाद के बीच जयराम ठाकुर ने सर्किट हाउस में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ समोसा पार्टी की है। सामने आए वीडियो में वह अन्य नेताओं के साथ बैठकर समोसा खाते दिखाई दे रहे हैं।

जयराम ठाकुर ने की समोसा पार्टी।
Himachal Pradesh Samosa controversy: हिमाचल प्रदेश की राजनीति में 'समोसा' विवाद का विषय बन गया है। दरअसल, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के लिए मंगाये गए समोसे उनके स्टाफ को परोस दिए गए। इससे सीएम सुक्खू इतना नाराज हुए कि मामले में सीआईडी जांच तक शुरू हो गई है। अब बीजेपी इसको लेकर हमलावर है और सुक्खू सरकार हंसी की पात्र बन गई है। इस बीच हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वह समोसा खाते हुए दिख रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश में समोसा विवाद के बीच जयराम ठाकुर ने सर्किट हाउस में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ समोसा पार्टी की है। सामने आए वीडियो में वह अन्य नेताओं के साथ बैठकर समोसा खाते दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले जयराम ठाकुर ने एक अन्य वीडियो शेयर कर सीएम सुक्खू पर निशाना भी साधा था। उन्होंने कहा था कि हैरानी की बात है कि समोसे खाने को भी सुक्खू सरकार ने सरकार विरोधी गतिविधि ठहराया है। समोसे किसने खाये इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों को जांच के आदेश दिए गए। प्रदेश में भ्रष्टाचार हो रहे हैं उनकी जांच नहीं और एक महिला पुलिस अधिकारी को जलील किया तथा उसे मजबूर होकर जाना पड़ा, लेकिन कांग्रेस सरकार समोसे की जांच को महत्व दे रही है।
देखें वीडियो -
सीएम सुक्खू ने दी सफाई
वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस मुद्दे को उछालने की 'बचकानी' हरकत को लेकर भाजपा की निंदा की है। उन्होंने कहा, जांच समोसे के बारे में नहीं थी जैसा कि मीडिया ने पेश किया है, बल्कि यह अधिकारियों के खराब आचरण का पता लगाने के लिए थी। सुक्खू ने इस मुद्दे को लेकर उन पर भारतीय जनता पार्टी के हमले को भी बचकाना करार दिया। इस बीच, अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने कहा कि सही व्यक्ति को समोसा और केक नहीं परोसे जाने के लिए जिम्मेदार लोगों ने अपने एजेंडे के अनुसार काम किया। विभाग ने कहा कि वह मामले की जांच नहीं कर रहा है। लेकिन एक लिखित रिपोर्ट सौंपी गयी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

DMK के समर्थन से कमल हासन राज्यसभा में एंट्री को तैयार, सीएम स्टालिन ने किया उम्मीदवारों का ऐलान

सुप्रीम कोर्ट ने रिज एरिया मे पेड़ काटने के लिए जिम्मेदार DDA अधिकारी पर 25,000 रुपये का जुर्माना लगाया

कल से 4 राज्यों में PM मोदी का तूफानी दौरा, विकास योजनाओं की देंगे सौगात, जनसभा भी करेंगे

ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के बाद ड्रोन तकनीक पर फोकस तेज, सेना प्रमुख ने देखा स्वदेशी हथियारों का लाइव प्रदर्शन

जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव ला सकती है सरकार, जज के दिल्ली स्थित घर से बरामद हुआ था अधजला कैश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited