Chandigarh Mayor: चंडीगढ़ मेयर मनोज सोनकर ने दिया इस्तीफा, चुनाव में धांधली के लगे हैं आरोप; सुप्रीम कोर्ट में चल रहा मामला

Chandigarh Mayor Election: ​सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर सख्त टिप्पणी की थी, जिसके बाद बीजेपी और प्रिजाइडिंग ऑफिसर की जमकर आलोचना हो रही है।

चंडीगढ़ के मेयर मनोज सोनकर ने दिया इस्तीफा

Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली के आरोपों को लेकर आलोचना का सामना कर रही है बीजेपी ने सख्त कदम उठाया है। चंडीगढ़ मेयर के पद से भाजपा नेता मनोज सोनकर ने इस्तीफा दे दिया है। आप और कांग्रेस ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है, जिसकी सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में हो रही है।

सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर सख्त टिप्पणी की थी, जिसके बाद बीजेपी और प्रिजाइडिंग ऑफिसर की जमकर आलोचना हो रही है। इस महीने की शुरुआत में, शीर्ष अदालत ने महापौर चुनाव कराने वाले निर्वाचन अधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा था कि यह स्पष्ट है कि उन्होंने मतपत्रों में छेड़छाड़ की थी और उन पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए। अदालत ने यह भी कहा था कि अधिकारी का कृत्य लोकतंत्र की "हत्या करने और मजाक" है।
End Of Feed