Kerala, Bharat Mata Ki Jai Controversy: केरल में भारत माता की जय न बोलने वालों पर भड़की केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी

Meenakshi Lekhi Bharat Mata Ki Jai Controversy in Kerala: केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने एक कार्यक्रम के दौरान भारत माता की जय के नारे लगवाए, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने नारे लगाने में कोताही बरती। इस पर केंद्रीय मंत्री नाराज हो गई

Meenakshi Lekhi

भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी

Meenakshi Lekhi News in Hindi: केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी आज केरल पहुंचीं। यहां उन्होंने कोझिकोड में एक कार्यक्रम के दौरान भारत माता की जय के नारे लगवाए (Meenakshi Lekhi loses her cool at youth conclave in Kozhikode), लेकिन वहां मौजूद लोगों ने नारे लगाने में कोताही बरती। इस पर केंद्रीय मंत्री नाराज हो गई और नारे नहीं लगाने वाले लोगों को ऑडिटोरियम छोड़कर जाने के लिए कह दिया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों के नारे नहीं लगाने से नाराज हुई केंद्रीय मंत्री ने कहा कि क्या भारत सिर्फ मेरी मां है, आपकी मां नहीं है? इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने एक महिला को भी ऑडिटोरियम से बाहर जाने को कह दिया।

जिन्हें देश पर गर्व नहीं, उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने की जरूरत नहीं

जानकारी के अनुसार 3 फरवरी को मंत्री मीनाक्षी लेखी केरल में राइट विंग द्वारा आयोजित युवा सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहुंची थी। भाषण समाप्त होने के बाद उन्होंने अंत में भारत माता की जय का नारा लगवाया। इस दौरान सम्मेलन में आए लोगों में से कुछ तो चुपचाप बैठे रहे वहीं कुछ ने दबी जुबान में नारा लगाया। बता दें, मीनाक्षी लेखी ने एक बार फिर भारत माता की जय के नारे लगाए, लेकिन इस बार भी कोई आवाज नहीं आई। इस पर गुस्साई भाजपा नेता ने कहा कि जिन्हें अपने देश पर गर्व नहीं, उन्हें इस कार्यक्रम में शामिल होने की कोई जरूरत नहीं है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited