BJP Leader Murder: पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता राजू झा की हत्या, कार का शीशा तोड़ा, फिर बरसाईं गोलियां

Bengal BJP Leader Raju Jha Murder: पश्चिम बंगाल के पूर्व वर्धमान जिले में शनिवार देर रात कोलकाता जाने के दौरान बीजेपी नेता राजू झा की गोली मारकर हत्या कर दी है। इस हमले में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं।

Bengal BJP Leader Raju Jha Murder: पश्चिम बंगाल के पूर्व वर्धमान जिले में शनिवार शाम बीजेपी नेता राजू झा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने कहा कि एक आरोपी ने रॉड से उनकी कार का शीशा तोड़ दिया, जबकि दूसरे ने उन पर गोली चलानी शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि झा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और उनके साथ मौजूद दो अन्य लोग घायल हो गए।

कोलकाता जाने के दौरान हुआ हमला

पुलिस ने बताया कि दुर्गापुर के व्यवसायी राजू झा कोलकाता जा रहे थे और इस दौरान शक्तिगढ़ थाना इलाके के अमरा में एक मिठाई की दुकान के बाहर उन पर हमला किया गया। पुलिस ने बताया कि झा जब दुकान के बाहर अपनी कार में इंतजार कर रहे थे, तभी एक कार में दो व्यक्ति वहां पहुंचे। एक शीशा तोड़ा तो दूसरे ने गोलियां बरसाईं। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। सीनियर पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है।

End Of Feed