माहौल इतना खराब तो परिवार संग चले जाएं पाकिस्तान, सिद्दीकी को बीजेपी की सलाह

आरजेडी के कद्दावर नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के देश में माहौल खराब वाले बयान पर बीजेपी ने निशाना साधते हुए कहा कि बेहतर होगा कि वो परिवार समेत पाकिस्तान चले जाएं।

abdul bari siddiqui

अब्दुल बारी सिद्दीकी, आरजेडी के कद्दावर नेता

अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय जनता दल के कद्दावर नेताओं में से एक है। हाल ही में उन्होंने बयान दिया था कि देश का माहौल खराब है और उन्होंने अपने बच्चों को कहा कि वो बाहर यानी विदेश में ही रहें। अगर नागरिकता मिले तो उसके लिए भी कोशिश करें। उनके इस बयान पर सियासी हंगामा बरपा है। बीजेपी के नेता निखिल आनंद ने सलाह दी कि बेहतर यह है कि वो परिवार समेत पाकिस्तान चले जाएं। निखिल आनंद ने क्या कुछ कहा उससे पहले यह जानना जरूरी है कि सिद्दीकी ने क्या कहा था। सिद्दीकी ने कहा था कि उनका बेटा हावर्ड में पढ़ता है और बेटी लंदन में पढ़ रही है, इस समय जो देश में हालात बने हुए हैं उसमें उन्होंने अपने बच्चों को सलाह दी है कि वो बाहर अपने लिए जॉब ढूंढे।

बीजेपी नेता ने दी सलाह

सिद्दीकी ने कहा कि आप समझ सकते हैं कि किसी भी शख्स के लिए अपने बच्चों से यह कहना कि वो अपने मातृभूमि को छोड़कर बाहर रहने के बारे में सोचें और यह कितना दुखदायी होता है। उनके इस बयान पर निखिल आनंद ने कहा कि ये लोग मदरसा संस्कृति से बाहर नहीं निकल पाए हैं। इस तरह के लोग सेक्यूलरिज्म और लिबरलिज्म का मुखौटा पहनकर देश विरोधी और धार्मिक एजेंडा चलाते हैं।

इस तरह के लोग खराब कर रहे हैं माहौल

सिद्दीकी के बयान से आप आरजेडी के नजरिए को समझ सकते हैं। सिद्दीकी खुद को सेक्यूलर नेता कहते हैं लेकिन सच तो यह है कि उनका बयान एंटी इंडिया और हिंदुओं के खिलाफ है। उन्हें संवेदहीन बयान के लिए माफी मांगना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयानों से देश का माहौल खराब होता है। सिर्फ वोट की राजनीति करने वाले लोग देश का माहौल खराब करने की कोशिश में जुटे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited