गुजरात के इस बीजेपी नेता ने शेयर की सीएम भगवंत मान के साथ सेल्फी, पार्टी ने 6 साल के लिया सस्पेंड

Gujarat: किशन सिंह सोलंकी ने रविवार रात अपने फेसबुक पेज पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ एक सेल्फी शेयर की थी, जिसके कैप्शन में लिखा था जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद @ भगवंत मान जी @CMOPb। गुजरात बीजेपी के प्रवक्ता यज्ञेश दवे ने कहा कि सोलंकी प्रदेश बीजेपी मीडिया टीम का हिस्सा थे और उन्होंने प्रवक्ता के तौर पर सेवा दी, लेकिन अब वह किसी भी पद पर नहीं हैं।

पंजाब के सीएम के साथ किशन सिंह सोलंकी।

मुख्य बातें
  1. बीजेपी ने पूर्व प्रवक्ता को पार्टी से किया 6 साल के लिए सस्पेंड
  2. किशन सिंह सोलंकी ने पंजाब के सीएम के साथ फेसबुक पर शेयर की थी सेल्फी
  3. पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर बीजेपी ने किशन सिंह सोलंकी के खिलाफ की कार्रवाई

Gujarat: गुजरात बीजेपी ने पूर्व प्रवक्ता किशन सिंह सोलंकी (Kishansinh Solanki) को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab Chief Minister Bhagwant Mann) के साथ सेल्फी (Selfie) शेयर करना काफी महंगा पड़ गया। दरअसल सोशल मीडिया (Social Media) पर सेल्फी शेयर करने के कुछ घंटों के बाद बीजेपी ने सोलंकी को पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर निलंबित कर दिया।

बीजेपी ने पूर्व प्रवक्ता को पार्टी से किया 6 साल के लिए सस्पेंड

गुजरात बीजेपी (Gujarat BJP) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि अहमदाबाद के बीजेपी नेता किशन सिंह सोलंकी, जो लगभग छह महीने पहले तक पार्टी के प्रवक्ता के रूप में काम कर रहे थे, उन्हें तत्काल प्रभाव से छह साल के लिए निलंबित कर दिया गया है। बयान में कहा गया है कि अहमदाबाद जिले के किशन सिंह सोलंकी को गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल के आदेश से पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए आज तत्काल प्रभाव से छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।

End Of Feed