UPS : कांग्रेस शासित राज्यों में क्यों नहीं है ओल्ड पेंशन स्कीम? यू-टर्न के हमले पर BJP का पलटवार
UPS : एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रसाद ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से पूछा कि हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में इस पार्टी ने ओपीएस लागू करने का चुनावी वादा किया था लेकिन उसका क्या हुआ? शनिवार को केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम की घोषणा की।
यूनिफाइड पेंंशन स्कीम की घोषणा हुई है।
- सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम की घोषणा की है
- यह योजना ओल्ड पेंशन स्कीम की तरह है, इसमें पेंशन की गारंटी मिलेगी
- इस योजना पर राजनीति भी शुरू हो गई है, कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोला है
UPS : यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं। केंद्र सरकार की यूपीएस घोषणा को कांग्रेस ने यू-टर्न बताया है। इस पर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस से पूछा है कि यह पार्टी जिस राज्य में सत्ता में है क्या उसने वहां पर ओल्ड पेंशन योजना लागू की है। एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रसाद ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से पूछा कि हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में इस पार्टी ने ओपीएस लागू करने का चुनावी वादा किया था लेकिन उसका क्या हुआ?
कांग्रेस केवल घोषणाएं करती है-प्रसाद
संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रसाद ने कहा कि 'बीते दो सालों में कांग्रेस ने ओपीएस को भारतीय चुनाव का एक बड़ा मुद्दा बना दिया। यहां तक कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा ने इसे लागू करने की घोषणा तक कर डाली। कांग्रेस ने कहा कि सत्ता में आने पर वह पुरानी पेंशन योजना को लागू करेगी।' प्रसाद ने पूछा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी क्या केवल घोषणाएं करती है, उसे लागू क्यों नहीं करती? भाजपा नेता ने कहा, 'कांग्रेस और राहुल गांधी देश को यह बताएं कि क्या उन्होंने हिमाचल प्रदेश में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की है क्या?'
यह भी पढ़ें- जब एजेंडा एक है तो चुनाव से अपने सभी उम्मीदवार हटा लें महबूबा, उमर अबदुल्ला ने PDP को घेरा
यूपीएस योजना को मंजूरी
नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) में सुधारों की लंबे समय से चल रही मांग के बीच शनिवार देर शाम केंद्र सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम यानी यूपीएस योजना को मंजूरी दे दी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि यह योजना अगले साल एक अप्रैल से लागू होगी और इसका फ़ायदा केंद्र सरकार के 23 लाख कर्मचारियों को मिलेगा। बीते कुछ सालों से सरकारी कर्मचारी ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली की मांग करते रहे हैं और कुछ राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में विपक्षी दलों ने इसे मुद्दा भी बनाया था।
क्या है यूपीएस ?
यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) पीएम नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली एनडीए सरकार की नई पहल है। यह काफी हद तक ओल्ड पेंशन स्कीम की तरह है। इसमें सरकारी कर्मचारियों को निश्चित और न्यूनतम पेंशन की गारंटी मिलेगी। अगर अगर किसी भी सेवानिवृत्त कर्मचारी ने 25 साल की न्यूनतम सर्विस दी है, तो उसे रिटायरमेंट से पहले के 12 महीनों के औसत बेसिक सैलरी का 50 फीसदी पेंशन के रूप में मिलेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
हीटर, ब्लोअर और गीजर… महाकुंभ-2025 में इन चीजों पर रहेगा बैन, टेंट में नहीं ला सकेंगे ये आइटम; योगी सरकार का बड़ा आदेश
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी, क्राइम ब्रांच ने 26 वर्षीय युवक को किया अरेस्ट
संभल की शाही जामा मस्जिद में सपा सांसद ने अदा की नमाज, सर्वेक्षण को लेकर कह दी ये बढ़ी बात
'धर्मनिरपेक्ष' और 'समाजवादी' शब्द संविधान की प्रस्तावना से हटेंगे या नहीं, 25 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला
'माफी मांगो, नहीं तो...' राहुल गांधी-खड़गे को विनोद तावड़े ने भेजा लीगल नोटिस, Cash for Vote मामले में कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited