UPS : कांग्रेस शासित राज्यों में क्यों नहीं है ओल्ड पेंशन स्कीम? यू-टर्न के हमले पर BJP का पलटवार

UPS : एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रसाद ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से पूछा कि हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में इस पार्टी ने ओपीएस लागू करने का चुनावी वादा किया था लेकिन उसका क्या हुआ? शनिवार को केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम की घोषणा की।

यूनिफाइड पेंंशन स्कीम की घोषणा हुई है।

मुख्य बातें
  • सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम की घोषणा की है
  • यह योजना ओल्ड पेंशन स्कीम की तरह है, इसमें पेंशन की गारंटी मिलेगी
  • इस योजना पर राजनीति भी शुरू हो गई है, कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोला है

UPS : यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं। केंद्र सरकार की यूपीएस घोषणा को कांग्रेस ने यू-टर्न बताया है। इस पर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस से पूछा है कि यह पार्टी जिस राज्य में सत्ता में है क्या उसने वहां पर ओल्ड पेंशन योजना लागू की है। एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रसाद ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से पूछा कि हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में इस पार्टी ने ओपीएस लागू करने का चुनावी वादा किया था लेकिन उसका क्या हुआ?

कांग्रेस केवल घोषणाएं करती है-प्रसाद

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रसाद ने कहा कि 'बीते दो सालों में कांग्रेस ने ओपीएस को भारतीय चुनाव का एक बड़ा मुद्दा बना दिया। यहां तक कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा ने इसे लागू करने की घोषणा तक कर डाली। कांग्रेस ने कहा कि सत्ता में आने पर वह पुरानी पेंशन योजना को लागू करेगी।' प्रसाद ने पूछा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी क्या केवल घोषणाएं करती है, उसे लागू क्यों नहीं करती? भाजपा नेता ने कहा, 'कांग्रेस और राहुल गांधी देश को यह बताएं कि क्या उन्होंने हिमाचल प्रदेश में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की है क्या?'

End Of Feed