'पश्चिम बंगाल की हालत यूक्रेन से खराब, जुलाई में आएगा वन नेशन-वन पुलिस का कानून', BJP नेता सुवेंदु अधिकारी का बड़ा दावा

One Nation one Police: पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी की ओर से बड़ा दावा किया गया है। उन्होंने कहा है कि मुझे मीडिया से पता चला है कि जुलाई में वन नेशन-वन पुलिस कानून आ रहा है। इसके बाद ममता बनर्जी के हाथ से पुलिस विभाग चला जाएगा।

Suvendu Adhikari

भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी

One Nation one Police: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा (BJP) और टीएमसी (TMC) के बीच गतिरोध जारी है। यहां आए दिन विस्फोट हो रहे हैं, जिसको लेकर भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने ममता सरकार (Mamata Banerjee) पर बड़ा हमला बोला है। सुवेंदु अधिकारी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल (West Bengal law and order) की हालत यूक्रेन (Ukraine) से भी ज्यादा खराब है। अभी तो रूस (Russia) भी यूक्रेन पर इतने हमले नहीं कर रहा है, जितने पश्चिम बंगाल में हो रहे हैं। सुवेंदु अधिकारी ने यह बात गुरदासपुर में हुए विस्फोट के बाद कही।

इस दौरान उन्होंने दावा किया कि जुलाई में देश में वन नेशन वन पुलिस कानून (One Nation One Police) लागू होने जा रहा है। अधिकारी ने कहा, मुझे मीडिया से पता चला है कि जुलाई में वन नेशन वन पुलिस कानून लागू हो जाएगा, इसका ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। इसके बाद पूरे देश में एक ही पुलिस होगी। ममता बनर्जी इसी बात से डरी हुई हैंं कि उनके हाथ से पुलिस विभाग (Police) चला जाएगा।

पटाखा फैक्टरी में विस्फोट को लेकर आमने-सामने भाजपा और टीएमसी

बता दें, पश्चिम बंगाल में अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की घटनाओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) आमने-सामने हैं। यहां एक सप्ताह में दो विस्फोट की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। बीते दिनों दक्षिण 24 परगना जिले के बजबज इलाके में अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट हुआ था, जिसमें एक नाबालिक समेत दो महिलाओं की मौत हो गई थी।

कानून रोकने के लिए हुआ भ्रष्टाचारियों का गठबंधन

सुवेंदु अधिकारी ने कहा, वन नेशन वन पुलिस कानून को रोकने के लिए भ्रष्टाचारियों का गठबंधन हुआ है। उन्होंने ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा, एक सर्वोदय घोटाले में नंबर वन है तो दूसरा शराब घोटाले में। ये सभी सुप्रीम कोर्ट गए थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सभी को भगा दिया। सुवेंदु अधिकारी ने दावा किया गया कि वन नेशन वन पुलिस कानून का ड्राफ्ट कैबिनेट ने पारित कर दिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited