MP: उमा भारती बनेंगी शिवराज सिंह के लिए नई मुश्किल? शुरू कर रही हैं शराबबंदी अभियान, घर का कर देंगी त्याग!

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि वह राज्य की अगली शराब नीति पर ध्यान देंगी, जिसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें आश्वासन दिया है। उमा भारती ने शिक्षण संस्थानों, अस्पतालों, पूजा स्थलों के पास शराब की दुकानों को तत्काल बंद करने की मांग की है।

घर का त्याग कर देंगी उमा भारती (फोटो- फेसबुक)

मुख्य बातें
  • कई महीनों से मध्यप्रदेश की राजनीति में सक्रिय हैं उमा भारती
  • शराब को लेकर उमा भारती लगातार चला रही हैं अभियान
  • शिवराज सिंह चौहान की नई चुनौती बन सकती हैं उमा भारती
मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान को एक बार फिर से उमा भारती से चुनौती मिलती दिख रही है। हालांकि सार्वजनिक तौर पर दोनों एक दूसरे से मधुर संबंध का दावा करते रहे हैं, लेकिन उमा भारती जिस तरह से राज्य में शराब के खिलाफ अभियान चला रही हैं, उससे परेशानी में शिवराज सिंह चौहान की सरकार की घिर रही है।
अब उमा भारती ने एक अलग ही ऐलान कर दिया है। उमा भारती ने ऐलान कर दिया है कि जबतक शराबबंदी को लेकर सही कानून नहीं आ जाता वो 7 नवंबर से घर या किसी भी इमारत के अंदर रहना बंद कर देंगी। वो झोपड़ी में रहेंगी।
उन्होंने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर लाइव आकर कहा- "सात नवंबर से तब तक मैं घर और आवास में नहीं रहूंगी, जब तक कि मैं यह नहीं देख लूंगी कि लोग अब शराब के आतंक से मुक्त हो गये हैं और महिलाएं घर में सुख से रह रही हैं, मोहल्लों में आराम से घूम सकती हैं, लड़कियां कॉलेज जा सकती हैं, पूजा करने के लिए मंदिर में जा सकती हैं, नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद में जा सकते हैं, प्रार्थना करने के लिए गिरजाघर में जा सकते हैं और स्कूल व अस्पताल के पास और मजदूरों की बस्तियों के पास शराब की दुकानें नहीं हों।"
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed