'माफी मांगो, नहीं तो...' राहुल गांधी-खड़गे को विनोद तावड़े ने भेजा लीगल नोटिस, Cash for Vote मामले में कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
Vinod Tawde Cash for Vote case: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले विनोद तावड़े पर एक होटल में वोटरों को 5 करोड़ रुपये बांटने के आरोप लगे थे। अब उन्होंने राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और सुप्रिया श्रीनेता को लीगल नोटिस भेजकर माफी मांगने को कहा है।
बीजेपी नेता विनोद तावड़े।
Vinod Tawde Cash for Vote case: 'वोट फॉर कैश' मामले में फंसे BJP नेता व राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और सुप्रिया श्रीनेता को लीगल नोटिस भेजा है। विनोद तावड़े ने कहा, तीनों कांग्रेस नेताओं ने गलत बयानबाजी करके मुझे और मेरी पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की। इससे मैं काफी आहत हुआ हूं। विनोद तावड़े ने बताया कि मैंने तीनों को कोर्ट नोटिस जारी किया है कि वे सार्वजनिक रूप से माफी मांगें या कार्रवाई का सामना करें।
बता दें, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले विनोद तावड़े पर एक होटल में वोटरों को 5 करोड़ रुपये बांटने के आरोप लगे थे। इसको लेकर बहुजन विकास अघाड़ी के नेताओं ने होटल में जमकर हंगामा भी किया था। इसका वीडियो भी सामने आया था, जिसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़के व कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने तावड़े पर वोट के बदले नोट बांटने का आरोप लगाया था। विनोद तावड़े ने कहा, मैं एक मध्यमवर्गीय परिवार से आता हूं और बीते 40 साल की राजनीति में मैंने ऐसा कभी नहीं देखा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें
RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी संविधान संशोधन प्रस्ताव पास, तेजस्वी यादव को मिला लालू के समकक्ष अधिकार
आरजी कर रेप-मर्डर: फैसले से पहले सियालदह अदालत परिसर जुट गई थी भारी भीड़, पुलिस के छूटे पसीने
NCP सम्मेलन में शामिल हुए भुजबल ने दिखाए तेवर, बोले- इसका मतलब यह नहीं कि मुद्दे सुलझ गए
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
Saif Ali Khan पर हुए हमले के बहाने उद्धव ने फडणवीस सरकार को घेरा, सामना में खोल दी पोल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited