9 Years of Modi Govt : महासंपर्क अभियान चलाने के लिए BJP ने बनाई रणनीति, केंद्रीय मंत्रियों और नेताओं को दी गई जिम्मेदारी

9 Years of Modi Govt : मोदी सरकार 26 मई को अपने 9 साल पूरे करने जा रही है। सराकर की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के लिए डोर टू डोर कैंपेन और जनसंपर्क अभियान की शुरुआत होने वाली है। इसके लिए सभी नेता, सांसद और मंत्रियों को कार्यभार सौंप दिए गए हैं।

​9 Years of Modi Govt, PM Modi, BJP Campaign

मोदी सरकार के 9 साल पूरे।

9 Years of Modi Govt : मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्‍य में भाजपा कई आयोजन करेगी। इस मौके पर बीजेपी के महासंपर्क अभियान के लिए मंत्रियों की तैनाती की गई है। ये महासंपर्क अभियान 30 मई से 30 जून तक चलाया जाएगा। बताया गया है कि हर केंद्रीय मंत्री को चार-चार लोकसभा सीटों कर जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही ये भी कहा गया है कि, प्रत्‍येक मंत्री कम से कम दो दिन तक अपनी लोकसभा सीट पर रहेगा। इस तरह से एक महीने में आठ दिनों तक मंत्री लोकसभा सीटों पर काम करेंगे। गौरतलब है कि ये वही 160 लोक सभा सीटें हैं जहां बीजेपी कमजोर है और इन सीटों पर पिछले लोक सभा चुनाव में बीजेपी या तो कम अंतर से जीती या फिर दूसरे पायदान पर रही।

इन्‍हें मिली जिम्‍मेदारी

  • हरदीप सिंह पुरी - जम्मू कश्मीर
  • एस जयशंकर - दिल्ली
  • निर्मला सीताराम - कनार्टक
  • भूपेन्द्र यादव - महाराष्ट्र
  • पीयूष गोयल - राजस्थान
  • नरेंद्र सिंह तोमर - यूपी
  • धर्मेंद्र प्रधान और स्मृति ईरानी - पश्चिम बंगाल
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया - महाराष्ट्र
  • अर्जुन राम मेघवाल - पंजाब
  • वी मुरलीधरन - आंध्र प्रदेश
  • किरेन रिजिजू - असम
इन्‍हें भी दी गई जिम्‍मेदारी

गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी को दिल्ली, संबित पात्राको त्रिपुरा, विनोद तावड़े को बिहार, त्रिपुरा के पूर्व सीएम बिप्लब देब को हरियाणा, हिमाचल के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर को हरियाणा, बीजेपी महासचिव तरुण चुग को एमपी, सुनील बंसल को तेलंगाना, दिलीप सैकिया को पश्‍चिम बंगाल, सी टी रवि को तमिलनाडु, तेजस्वी सूर्या और शाहनवाज़ हुसैन को यूपी में रहकर जनसंपर्क बढ़ाने की जिम्‍मेदारी दी गई है। वहीं, बीजेपी की रणनीति है कि इन कमजोर सीटों पर मोदी सरकार के नौ साल के मौके पर जन संपर्क बढ़ाया जाए। इस दौरान लाभार्थियों पर खासतौर से ध्यान दिया जाए और मोदी सरकार की उपलब्धियों के लोगों तक पहुंचाया जाएगा और लोगों से फीडबैक लिया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

अमित कुमार author

20 साल का टीवी पत्रकारिता का अनुभव। झूठ , फरेब और तमाशे पर नहीं सिर्फ खबर पर नज़र। राजनीतिक खबरों पर पहली पकड़। देश की राजनीति समझनी है तो आइए मेरे साथऔर देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited