BJP Mission 2024: 144 सीटें, 40 मेगा शो...2019 की हारी सीटों को जीतने का प्लान तैयार, निशाने पर ये सीटें

बीजेपी के मिशन 2024 का खाका तैयार है। बीजेपी ने 2019 लोकसभा में हारी हुई 144 सीटों पर जीत के लिए मंत्रियों को जिम्मेदारी दे रखी है और अब पीएम मोदी को उन सीटों पर उतारने की तैयारी है। 144 हारी हुई सीट में से 2024 चुनाव से पहले पीएम मोदी की 40 से ज्यादा मेगा रैली का कार्यक्रम तय किया जा रहा है ।

बीजेपी की मिशन 2024 तैयार

मुख्य बातें
  • लोकसभा चुनाव में हारी सीटों पर PM मोदी की मेगा रैलियां
  • बीजेपी ने तैयार किया मिशन 2024 का खाका
  • देश की 144 सीटों पर बीजेपी की नजर
पिछले लोकसभा चुनाव में हारी हुई सीटों पर बीजेपी, पीएम मोदी की मेगा रैलियां करने की तैयारी कर रही है। हारे हुए इन 144 सीटों को 40 क्लस्टरों में बांटा गया है। हर क्लस्टर में 3 से 4 लोकसभा की सीटें हैं। हर क्लस्टर की जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्रियों को दी गई है। सूत्रों की मानें तो इन 40 क्लस्टरों में पीएम मोदी की मेगा रैली की योजना है। यानी क्लस्टर की जिस सीट पर जीत कि संभावना सबसे ज्यादा होगी पीएम मोदी की रैली वहीं रखी जायेगी।
2019 के चुनाव में ऐसी 144 सीटें थीं, जहां बीजेपी दूसरे या तीसरे नंबर पर आई थी। पार्टी ने क्लस्टर में बांट कर कई मंत्रियों को इन सीटों की जिम्मेदारी दी है। ये मंत्री इन सीटों पर रात्रि प्रवास करते हैं और प्रबुद्ध समाज के अलावा बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं से मिलते हैं। साथ ही मोदी सरकार की योजनाओं को लेकर लोगो से संवाद भी करते हैं।
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed