BJP Mission 2024: राज्यसभा के दिग्गज सांसदों को भी लोकसभा चुनाव में उतारेगी बीजेपी, दे दिया है संदेश!
BJP Mission 2024: राज्यसभा से आने वाले धर्मेंद्र प्रधान, भूपेंद्र यादव, मनसुख मंडाविया, परशोत्तम रूपाला, पीयूष गोयल और निर्मला सीतारमण सहित कई कद्दावर केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ते नजर आ सकते हैं।

राज्यसभा सांसदों को भी लोकसभा के चुनावी मैदान में उतारेगी बीजेपी
BJP Mission 2024: भाजपा हाल के विधानसभा चुनावों में अपने कई सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों को चुनाव में उतार चुकी है। जिसमें से ज्यादातर जीते भी हैं और उन्हें जीत के बाद राज्य में जिम्मेदारी भी दी गई है। इसी प्रयोग को बीजेपी अब लोकसभा चुनाव 2024 में भी अपनाने जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में अपने राज्यसभा के दिग्गज सांसदों को भी चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है। न्यूज एजेंसी आईएनएस की एक रिपोर्ट के अनुसार इन सांसदों को इसके बारे में संदेश भी दे दिया गया है।
ये भी पढ़ें- जिस पार्टी के खिलाफ जगन मोहन ने फूंका था बिगुल, उसी कांग्रेस में शामिल हुई बहन शर्मिला; AP में राहुल-खड़गे का 'खेला'
किन पर होगा लागू
भाजपा का यह एक अघोषित नियम रहा है, जिसके तहत पार्टी अपने किसी भी नेता को लगातार तीसरी या चौथी बार राज्यसभा भेजने से परहेज करती है। यही कारण है कि पार्टी ने इन नेताओं को एक बार फिर से यह स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी राज्यसभा में लगातार तीसरी बार किसी नेता को नहीं भेजने की नीति का कठोरता से पालन करेगी।
कहां से लड़ेंगे चुनाव
इन दिग्गज सांसदों में से कुछ ने पार्टी आलाकमान से दिल्ली से लोकसभा का चुनाव लड़ने की इच्छा भी व्यक्त की। लेकिन, पार्टी ने लगभग सभी को अपने-अपने गृह राज्य में सीट ढूंढने को कहा है। बताया यह भी जा रहा है कि ऐसे दिग्गज राज्यसभा सांसदों को प्रोत्साहित करने और कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा स्वयं भी लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। अगर जेपी नड्डा लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला करते हैं तो यह उनका बतौर उम्मीदवार लोकसभा का पहला चुनाव होगा।
कौन-कौन लड़ सकते हैं चुनाव
IANS की रिपोर्ट के अनुसार इसमें खासतौर से वो मंत्री शामिल हैं जिन्हें पार्टी पहले दो या तीन बार राज्यसभा भेज चुकी है। राज्यसभा से आने वाले धर्मेंद्र प्रधान, भूपेंद्र यादव, मनसुख मंडाविया, परशोत्तम रूपाला, पीयूष गोयल और निर्मला सीतारमण सहित कई कद्दावर केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ते नजर आ सकते हैं। बतौर राज्यसभा सांसद केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का दूसरा टर्म अप्रैल, 2024 में खत्म हो रहा है। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का भी राज्यसभा का दूसरा कार्यकाल अप्रैल 2024 में ही समाप्त हो रहा है। गुजरात से आने वाले दिग्गज नेता एवं केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया को भाजपा दो बार और केंद्रीय मंत्री परशोत्तम रूपाला को तीन बार राज्यसभा भेज चुकी है। मंडाविया और रूपाला, दोनों ही मंत्रियों का राज्यसभा का टर्म अप्रैल, 2024 में समाप्त हो रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

कांग्रेस नेता ने ममता बनर्जी को बताया 'पाखंडी', कहा- मुख्यमंत्री वाकयुद्ध का ले रही हैं आनंद

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस ने PM मोदी से की मुलाकात; इन मुद्दों पर हुई चर्चा, केंद्र से मांगी सहायता

Holi Mangal Milan: अर्जुनराम मेघवाल, अनुराग ठाकुर और अन्य गणमान्यों के साथ भारत विकास परिषद का धमाकेदार 'होली मंगल मिलन'

केरल में तुषार गांधी के खिलाफ नारेबाजी; 5 प्रदर्शनकारियों पर मामला दर्ज

होली और जुमा साथ-साथ; दिल्ली में सुरक्षा चाक-चौबंद, चप्पे-चप्पे पर होगी नजर; 25,000 से अधिक कर्मी तैनात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited