BJP विधायक ने नेहरू की जगह नेताजी सुभाष चंद्र बोस को बताया देश का पहला प्रधानमंत्री, कहा इसलिए PM Modi...

india first pm: बीजेपी विधायक बसनगौड़ पाटिल यथनल ने हावेरी में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्वतंत्र भारत के पहले प्रधान मंत्री थे।

बीजेपी विधायक बसनगौड़ पाटिल यथनल नेहावेरी

'अंग्रेजों ने भारत छोड़ दिया क्योंकि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने उनमें डर पैदा कर दिया था...नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्वतंत्र भारत के पहले प्रधान मंत्री थे जब देश के 4-5 हिस्सों में स्वतंत्रता की घोषणा की गई थी। उनके पास अपनी मुद्रा, झंडा था और राष्ट्रगान। यही कारण है कि पीएम मोदी कहते हैं कि नेहरू भारत के पहले पीएम नहीं थे, बल्कि नेताजी थे,' ये बात बीजेपी विधायक बसनगौड़ पाटिल यथनल नेहावेरी (BJP MLA Basanagoud Patil Yathnal) में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कही।

BJP विधायक ने कहा कि अंग्रेजों ने भारत छोड़ दिया क्योंकि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने उनमें डर पैदा कर दिया था। वहीं, बीजेपी विधायक की मानें तो आजादी के बाद सुभाष चंद्र बोस देश के पहले प्रधानमंत्री थे, ऐसा कहने के पीछे उन्होंने तर्क दिया है।

गौर हो कि इससे पहले पिछले साल रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि भारत को आजाद हुए 75 साल हो गए लेकिन नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के सपनों का भारत नहीं बना क्योंकि जो सरकार बनी वो गुलामी की मानसिकता से नहीं निकली।

End Of Feed